30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय मूल के लोगों से अमेरिकी कंपनियों को हो रहा अरबों का मुनाफा

वर्तमान में भारतीय मूल के जो लोग अमेरिकी टेक कंपनियों को संभाल रहे हैं उनकी कुल मार्केट वैल्यू लगभग 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है और ये भारतीय जीडीपी का 2.7 ट्रिलियन डॉलर है।

less than 1 minute read
Google source verification
top-indian-american-ceos.jpg

जैक डोर्सी के बाद ट्विटर के नए सीईओ (CEO) पराग अग्रवाल बने तो पूरी दुनिया में उन्हें बधाई देने वालों की कतार लग गई। इसी क्रम में टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को शुभकानाएं देते हुए कहा कि भारतीय प्रतिभा का फायदा अमेरिका को मिल रहा है।

अगर हम गौर करें तो अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के नागरिक न केवल व्यापार में आगे हैं बल्कि अमेरिका की कई बड़ी कम्पनियों को ऊंचाई पर ले गए हैं। इसके अलावा अमेरिका की अर्थव्यवस्था में भी इनकी अहम भूमिका है।

इसपर प्रकाश डालते हुए पैट्रिक ने ट्वीट पर पराग को बधाई दी थी जिसपर एलन मस्क ने भारतीय प्रतिभा को सराहा था। तो चलिए विस्तार से समझते हैं कैसे भारतीय मूल के लोग अमेरिका के विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

गुगल

माइक्रोसॉफ्ट

IBM

Adobe Inc

PepsiCo

अमेरिकी टेक कंपनियों की मार्केट वैल्यू

हम भारतीयों की भूमिका अमेरिका के विकास में गिनाने बैठे तो शायद ये चर्चा कभी खत्म नहीं होगी।

भारतीयों ने अमेरिकी आबादी को पीछे छोड़ा

ये भारतीय हैं जो अमेरिका को विकास की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। खुद अल्बर्ट आइंस्टीन के अनुसार “हम भारतीयों के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने हमें गिनती करना सिखाया, जिसके बिना कोई भी लाभकर वैज्ञानिक खोज करना संभव नहीं था।” भारतीय मूल के लोगों के कारण ही आज अमेरिका विकास के मामलें में इतना आगे है और अमेरिका भी इस बात को स्वीकार करता है।