17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह ने उदयनिधि के विवादित बयान पर किया पलटवार, बोले -वोट के लिए खत्म करना चाहते हैं सनातन धर्म

Udhayanidhi Stalin: अमित शाह ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से INDIA गठबंधन ‘सनातन धर्म’ का अपमान कर रहा है। डीएमके और कांग्रेस के नेता सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए ‘सनातन धर्म’ को खत्म करने की बात कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Amit Shah counter attack on Udayanidhi

Amit Shah counter attack on Udayanidhi

Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान को लेकर बवाल मच गया है। उदयनिधि ने एक सभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से करते हुए इसको खत्म करने की बात कही है। अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनपर पलवार किया है। केंद्रीय मंत्री शाह ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा है कि सीएम का बेटा सनातन धर्म का अपमान करने की बात करता है। ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।

राहुल और मनमोहन पर भी बरसे शाह

अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने हमारे ‘सनातन धर्म’ का अपमान किया है।इससे पहले मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि बजट पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, लेकिन हम कहते हैं कि पहला हक गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का है। आज कांग्रेस पार्टी कहती है कि मोदी जी जीतेंगे तो सनातन राज करेगा। राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी ज्यादा खतरनाक है।”