30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह ने किया पूर्वोत्तर में सायबर सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर का उद्घाटन, बोले- साइबर (Cyber) क्राइम रोकने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध

साइबर (Cyber) क्राइम रोकने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार प्रतिबद्ध, डिजिटलाइजेशन में भारत ने लगायी लंबी छलांग- अमित शाह

less than 1 minute read
Google source verification
amit_shah1.jpg

अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली /शिलॉंग: देश में साइबर क्राइम को हर कीमत पर रोकना केंद्र की मोदी सरकार की प्राथमिकता है। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद डिजिटलाइजेशन में भारत ने एक लंबी छलांग लगायी। यह कहना था केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जो असम रायफल्स के हेडक्वार्टर्स में साइबर सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर का उद्घाटन कर रहे थे।

अमित शाह ने कहा कि इस साइबर सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर के शुरू होने के बाद सायबर सिक्योरिटी और इससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले नेटवर्क बाहरी, खतरों को रोकने और असम राइफल्स वाइड एरिया नेटवर्क में साइबर सुरक्षा का उल्लंघन ख़त्म करने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में बना ये अपने आप में साइबर सिक्योरिटी का पहला सेंटर है। इस सेंटर के जरिए साइबर सिक्योरिटी को खतरा बनने वाले नेटवर्क और आपराधिक तत्व हैकर्स के खिलाफ मजबूत कार्रवाई करने और अपने नेटवर्क और डेटा को सुरक्षित रखने में बड़ी कामयाबी मिलेगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम राइफल्स की तारीफ करते हुए कहा कि असम राइफल्स ने निर्बाध बिना बाधा के और सुरक्षित डिजिटल सेवाएँ देने में कामयाबी हासिल की है।