scriptAmit Shah said on the opposition's opposition to the new parliament - this is the proof of PM's foresight | नई संसद पर विपक्ष के बायकॉट को लेकर अमित शाह बोले- अपनी-अपनी सोच, हमने सबको बुलाया | Patrika News

नई संसद पर विपक्ष के बायकॉट को लेकर अमित शाह बोले- अपनी-अपनी सोच, हमने सबको बुलाया

locationनई दिल्लीPublished: May 24, 2023 12:27:49 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

19 विपक्षी पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान करते हुए एक संयुक्त बयान जारी किया है। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमने सबको बुलाया है।

amit shah
amit shah

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करने जा रहे है। वहीं, कांग्रेस सहित 19 विपक्षी पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उन्होंने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि जब लोकतंत्र की आत्मा को संसद से निकाल लिया गया है, तो हमें नई इमारत की कोई कीमत नहीं दिखती। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है। नई संसद पर विपक्ष के विरोध को लेकर बोले गृह मंत्री अमित शाह कहा कि नया संसद भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हमने सभी को बुलाया है। सब अपनी सोचने की क्षमताओं के मुताबिक प्रतिक्रिया देते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.