scriptOpposition and BJP lock horns in fiery debate over new Parliament inauguration Who said what | नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष और बीजेपी में तीखी बहस, जानिए किसने क्या कहा | Patrika News

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष और बीजेपी में तीखी बहस, जानिए किसने क्या कहा

locationनई दिल्लीPublished: May 23, 2023 03:10:13 pm

Submitted by:

Giriraj Sharma

New Parliament Inauguration : नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बहस जारी है। विपक्ष और बीजेपी आमने-सामने हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद शशि थरूर और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने चल रही इस बहस के बीच कड़े बयान दिए।

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष और बीजेपी में तीखी बहस
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष और बीजेपी में तीखी बहस
New Parliament Inauguration : नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बड़ी बहस छिड़ चुकी है। विपक्ष और बीजेपी आमने-सामने हैं। विपक्ष की आलोचना को BJP ने 'असंवैधानिक' बताया और सोमवार को इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं, जो ट्विटर पर एक बड़ी बहस में बदल गई। दरअसल, विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बजाए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने को संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन बताया था। विपक्ष ने इसके लिए केंद्र की आलोचना की। विपक्ष का तर्क है कि संसद की प्रमुख होने के नाते राष्ट्रपति को इसका उद्घाटन करना चाहिए। इस बीच, भाजपा ने इसे 'राष्ट्रीय गौरव' का विषय बताते हुए कांग्रेस पर 'सस्ती राजनीति' करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी तक, यहां जानिए इस 'महाबहस' में किसने क्या कहा: -

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.