
Amit Shah attacks Congress
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Congress Assembly Election) में अब कुछ हफ्ते ही बाकी हैं। राज्य में 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को परिणाम सामने आ जाएंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों की चुनावी गतिविधियों में भी तेज़ी देखने को मिल रही है। सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपने चुनावी अभियान में तो जुटी हुई हैं ही, साथ ही विरोधी पार्टियों पर भी झंकार हमला बोल रही हैं। चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से पूरा जोर लगाया जा रहा है। देश के गृह मंत्री (Home Minister) और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के विषय में आज कांग्रेस पर हमला करते हुए बड़ा आरोप लगाया।
कांग्रेस ने PFI को बचाया, बीजेपी ने लगाया बैन
अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए एक बड़ा आरोप लगाया। शाह ने कहा, "कांग्रेस ने कर्नाटक में पीएफआई को बचाया और समर्थन दिया। उन्होंने पीएफआई को सुरक्षित रखा। वहीं बीजेपी ने पीएफआई पर बैन लगाया। बीजेपी ने ही पीएफआई पर नकेल कसने का काम किया। इसका सबसे बड़ा फायदा कर्नाटक को मिलेगा।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएफआई (PFI) यानी कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) एक इस्लामिक संगठन था, जो पिछले कई सालों से भारत के कई राज्यों में सक्रिय था। पिछले साल 28 सितंबर को भारत सरकार ने पीएफआई पर आतंकी गतिविधियों में संलग्न होने के आरोप में 5 साल के लिए बैन लगा दिया था।
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने सुनी नन्ही सीरत की गुहार, अब बदलेगी स्कूल की सूरत
कांग्रेस ने कर्नाटक को बनाया ATM, बीजेपी ने किया मुक्त
अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आगे कहा, "कांग्रेस ने कर्नाटक को एटीएम बना दिया था, जिसका इस्तेमाल दिल्ली में बैठे कांग्रेसी नेताओं की तिजोरियों को भरने के लिए किया जाता था। जब बीजेपी सत्ता में आई, तो उन्होंने कर्नाटक को इससे मुक्त कर दिया। विधानसभा चुनाव में सच सामने आएगा और बीजेपी की जीत होगी।"
यह भी पढ़ें- 'कर्नाटक में कांग्रेस को मौका देने से रिवर्स गियर में होगा राज्य का विकास' - जेपी नड्डा
Published on:
22 Apr 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
