
Amit Shah tweet
नई दिल्ली: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए स्वनिधि योजना का लाभ उठाने वाले मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ बातचीत की। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध हैं।
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत का विकास उसके हर नागरिक के विकास में समाहित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध हैं। अमित शाह ने आगे लिखा, स्ट्रीट वेंडर्स को सशक्त बनाने के लिए ‘PM SVANidhi’ योजना मोदी जी की दूरदर्शी सोच और गरीब वर्ग के कल्याण के प्रति उनकी संवेदनशीलता का प्रमाण है।' इसके बाद उन्होंने #AatmaNirbharVendor का हैशटैग दिया।
इसके बाद अमित शाह ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'PM SVANidhi कोरोना के समय करोड़ों गरीबों की सहायता कर उन्हें आजीविका से पुन: जोड़ने का काम कर रही है। यह छोटे व्यवसायों को आत्मनिर्भर बनाने व नये भारत की दिशा में एक अहम भूमिका निभा रही है। इस कल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।' आपको बता दें कि कोरोना वायरस की महामारी से प्रभावित रेहड़ी पटरी वालों को फिर से रोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ की शुरुआत की है।
‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के तहत मध्य प्रदेश में लगभग 4.50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स का रजिस्ट्रेशन किया गया है। वहीं, 4 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को आई कार्ड और वेंडर सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है।
Updated on:
09 Sept 2020 09:42 pm
Published on:
09 Sept 2020 04:57 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
