
महिंद्रा मोटर्स के मालिक आनंद महिंद्रा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चीकू नाम के एक मासूम लड़के का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में चीकू महिंद्रा थार खरीदने की की बात कहता हैं उनका मानना है कि इसे सिर्फ 700 रुपये में खरीदा जा सकता है। बच्चे की यह मासूम गलतफहमी सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई कि इसने न केवल सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि आनंद महिंद्रा का भी ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वीडियो को शेयर करते हुए महिंद्रा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर उनकी कंपनी थार को ₹700 में बेचती है, तो वह दिवालिया हो जाएंगे।
ऐसे तो हम दिवालिया हो जाएंगे...
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी एक दोस्त ने यह वीडियो मुझे भेजते हुए कहा- उसे चीकू से प्यार है। ...तो मैंने उसकी कुछ वीडियोज इंस्टाग्राम (@cheekuthenoidakid) पर देखें और अब मैं भी उससे प्यार कर बैठा हूं! लेकिन मेरी सिर्फ एक ही प्रॉब्लम है कि अगर हम उसके दावों को सही भी कर दें और Mahindra Thar को 700 रुपये में बेचने लगें तो बहुत जल्द ही हम दिवालिया हो जाएंगे।
महिंद्रा ने यूजर के कमेंट का किया रिप्लाई
महिंद्रा के वीडियो शेयर करते हुए कमेंट बॉक्स में यूजर्स अपनी - अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। उनमें से एक यतिन अरोड़ा नाम के यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, “सर एक थार बनती है जब वह 18 साल के हो जाएंगे!!इस कमेंट पर जल्द ही आनंद महिंद्रा का ध्यान गया और उन्होंने रिप्लाई करते हुए कहा, "चलो ठीक है, पर आपने सोचा कि तब मेरी उम्र क्या होगी??
Updated on:
26 Dec 2023 09:17 pm
Published on:
26 Dec 2023 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
