17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हम ठाकुर हैं, अपनों के खिलाफ…, लालू यादव के विधायक ने अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ खोला मोर्चा

Chetan Anand vs Manoj Jha: संसद के विशेष सत्र के दौरान राजद सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में ओमप्रकाश बाल्मीकि की एक कविता सुनाई थी। इस कविता पर राजद के अंदर ही बवाल मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mcl.jpg

Chetan Anand vs Manoj Jha: राजद सांसद मनोज झा ने पार्लियामेंट के स्पेशल सेशन के दौरान जब महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही तब मशहूर कवि ओमप्रकाश बाल्मीकि की एक कविता सुनाई थी। दरअसल महिला आरक्षण बिल में ओबीसी कोटा की मांग करते हुए मनोज ने कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी जिसके बाद से घर में विरोध के सुर उठने लगे हैं। बाहुबली नेता आनंद मोहन के पुत्र और राजद विधायक चेतन आनंद ने एक फेसबुक पोस्ट के जरीय मनोज झा को खूब सुनाया है। चेतन आनंद ने मंगलवार को फेसबुक लाइव पर आकर कहा कि मनोज झा ने समाजवाद के नाम पर राजपूत का अपमान किया है यह सरासर दोगलापन है। तेजस्वी यादव ए तो जेड की बात करते हैं, सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं लेकिन कुछ नेता उनके विचार को कमजोर कर रहे हैं।


चेतन आनंद ने फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा

हम "ठाकुर" हैं साहब!!
सबको साथ लेकर चलते हैं !
इतिहास में सबसे अधिक बलिदान हमारा है!
समाजवाद में किसी एक जाती को टार्गेट करना समाजवाद के नाम पर दोगलापन के अलावा कुछ नही!
जब हम दूसरों के बारे में गलत नही सुन सकते तो अपने (ठाकुरों) पर अभद्र टिप्पणी बिल्कुल नही बर्दाश्त करेंगे !!
#माननीय_संसद_श्री_मनोज_झा_के_विचारों_का_पुरजोर_विरोध!

मनोज झा ने संसद में इस कविता को सुनाया था

फिर अपना क्या?