1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फौजी वर्दी पहन बेटे ने किया पिता को आखिरी सलाम, पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कर्नल मनप्रीत, देखिए Video

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को आज अंतिम विदाई दी गई। शहीद कर्नल के मासूम बेटे ने फौजी वर्दी में उन्हें सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Colonel Manpreet Singh Last Rites

Colonel Manpreet Singh Last Rites

Colonel Manpreet Singh Last Rites: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत को आज शुक्रवार को मोहाली में अंतिम विदाई दी गई। आज सुबह से ही उनके आवास पर हजारों की संख्या में लोग जुट रहे थे, हर शख्स के आंख में कर्नल मनप्रीत को खोने का था। अंतिम यात्रा के दौरान जिस तस्वीर ने समूचे देश को सबसे ज्यादा भावुक किया, वह थी कर्नल मनप्रीत के मासूम बेटे की। उनके नन्हे मासूम बेटे ने फौजी वर्दी पहनकर शहीद पिता को सलाम और जय हिन्द कह अंतिम विदाई दी। इस मार्मिक दृश्य को देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों ने कर्नल मनप्रीत अमर रहें के नारे लगाए।


सब भावुक हो गए

जब कर्नल के मासूम बेटे ने उनको सैल्यूट किया इस दौरान उनकी 6 साल की बेटी भी वहां मौजूद थी और उन्होंने भी पिता को सैल्यूट किया। शहीद कर्नल के दोनों बच्चों की यह तस्वीर देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखे नम हो गई और एक ही बात लोगों की जुबां पर रही- जवान जिंदा है, जय हिन्द। अंतिम यात्रा के दौरान कर्नल की पत्नी जगमीत कौर रोतीं रहीं लेकिन उनके चेहरे पर अपने पति के लिए गर्व भी झलक रहा था। कर्नल मनप्रीत से आखिरी बार हुई बात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- "जब बुधवार को उनसे बात हुई थी तो उन्होंने कहा अभी ऑपरेशन में जा रहा हूं, बाद में बात होगी।" बता दें कि कर्नल मनप्रीत कुछ दिन पहले ही में अपने घर आए थे और परिवार से मुलाकात की थी।