scriptAnantnag Encounter: Lashkar-e-Taiba Is Taking Revenge In Kukernag GunfAnantnag Encounter Lashkar-e-Taiba Terrorist Is Taking Revenge In Kukernag Gunfight, Know What Is The Connection With Pakistan | Anantnag Encounter: रावलकोट का बदला कुकेरनाग में ले रहा लश्कर ! जानिए क्या है कर्नल, मेजर और डीएसपी की शहादत का पाकिस्तान कनेक्शन | Patrika News

Anantnag Encounter: रावलकोट का बदला कुकेरनाग में ले रहा लश्कर ! जानिए क्या है कर्नल, मेजर और डीएसपी की शहादत का पाकिस्तान कनेक्शन

locationनई दिल्लीPublished: Sep 14, 2023 01:59:41 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Anantnag Encounter : जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुई यह मुठभेड़ को सामान्य मुठभेड़ नहीं थी।

kashim.png

Anantnag Encounter: जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुई यह मुठभेड़ को सामान्य मुठभेड़ नहीं थी। यह आतंकियों एक सोचा समझा योजनाबद्ध जाल माना जा रहा है। इसे आतंकियों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मारे गए उनके आतंकी आका लश्कर ए तैयबा कमांडर रियाज अहमद उर्फ कासिम की मौत का बदला लेने के लिए बुना। इसके बाद कुकेरनाग में आतंकी घटना कारित की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.