नई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 06:55:14 pm
Anand Mani Tripathi
India's Most Wanted : G20 Summit से ठीक पहले आतंकी पनाहगार पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है। भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकी अबू कासिम को मार गिराया गया है।
India's Most Wanted : G20 summit से ठीक पहले आतंकी पनाहगार पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है। भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकी अबू कासिम को मार गिराया गया है। आतंकी अबू कासिम को यह गोली पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रावलकोट की एक मस्जिद के भीतर ही प्वाइंट ब्लैंक रेंज से सिर में मारी दी गई। आतंकियों के लांचिंग पैड कोटली से वह फजर की नमाज पढ़ने के लिए रावलकोट आया था।