8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच पर पिकनिक मनाने गए पांच दोस्त बहे, तीन के शव मिले और 2 की तलाश जारी

बापटला जिले के वडारेवु बीच पर रविवार को पिकनिक मनाने गए दस दोस्तों का एक समूह समुद्र में नहाते हुए तेज लहरों की चपेट में आ गया। इनमें से पांच को बचा लिया गया जबकि पांच लापता हो गए, जिनमें से तीन के शव कुछ देर बाद मिल गए और 2 की तलाश जारी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Oct 13, 2025

Five students drown at beach in Bapatla

बीच पर पिकनिक मनाने गए पांच दोस्त बहे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आंध्र प्रदेश के बापटला जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां रविवार को चीराला मंडल के वडारेवु बीच पर पिकनिक मनाने गया 10 दोस्तों का एक समूह समुद्र में डूब गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों और मछुआरों की मदद से कुछ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि पांच बह कर गहरे पानी की तरफ चले गए। इनमें से तीन लोगों के शव कुछ देर बाद बरामद कर लिए गए, जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है।

समुद्र में नहाते हुए अचानक तेज लहरों की चपेट में आए

वडारेवु बीच पर पिकनिक मनाने गए दस दोस्तों में से पांच समुद्र में डूब गए। रविवार को छुट्टी होने के चलते यह सभी दोस्त पिकनिक मनाने गए थे। वह सभी समुद्र में नहा रहे थे तभी अचानक तेज लहरें आई और सभी पानी के साथ बह के गहरे पानी की तरफ चले गए। इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों और मछुआरों ने 5 लोगों को बचा लिया, जबकि 5 लापता हो गए। इनमें से तीन के शव कुछ देर बाद बरामद कर लिए गए, जबकि दो की तलाश जारी है।

वीआईटी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के छात्र थे सभी

यह सभी दोस्त अमरावती की वीआईटी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। रविवार को छुट्टी होने के चलते यह सभी दोस्त बीच पर घूमने गए थे। सभी एक साथ समुद्र में नहा रहे थे, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और बड़ी बड़ी लहरें उनकी तरफ आने लगी। सभी दोस्त तेज लहरों के साथ बहने लगे। छात्रों को डूबता देख वहां मौजूद लोग उनकी मदद के लिए पहुंचे और पांच छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन तब तक पांच छात्र गहरे पानी की तरफ बह कर जा चुके थे।

तीन के शव बह कर किनारे पर आए

घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंची और विशेषज्ञ तैराकों की मदद से लापता छात्रों को ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। कुछ देर बाद लापता छात्रों में से तीन के शव बहकर किनारे पर आ गए, जबकि दो छात्र अब भी लापता है। मृतक छात्रों की पहचान साकेत, साई मणिदीप और जीवन सात्विक के रूप में की गई है। यह तीनों ही हैदराबाद के रहने वाले थे।

लापता छात्रों की तलाश जारी

छात्रों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिवारों को हादसे की सूचना दे दी गई है। वहीं लापता छात्र सोमेश और गौतम की तलाश जारी है। पुलिस, फायर सर्विस और मत्स्य पालन विभाग की टीमों ने मिल कर ड्रैगन लाइट्स की मदद से रात भर तलाशी अभियान जारी रखा। घटना के बाद बापटला जिले के पुलिस अधीक्षक, उमा महेश्वर, ने भी समुद्र तट का दौरा किया।