1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anna University Rape Case: चेन्नई की अदालत ने रेप के दोषी को सुनाई 30 साल की सजा, 19 साल की स्टूडेंट का किया था बलात्कार

चेन्नई की महिला अदालत ने अन्ना यूनिवर्सिटी रेप केस में आरोपी ज्ञानशेखरन को उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने इसे पूर्व नियोजित हमला बताया और कोई रियायत नहीं दी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jun 02, 2025

चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में रेप के दोषी को उम्रकैद (Photo - ANI)

Anna University sexual assault case: चेन्नई की विशेष महिला अदालत ने अन्ना यूनिवर्सिटी परिसर में 19 वर्षीय छात्रा से बलात्कार करने के मामले में आरोपी ए. ज्ञानशेखरन को बिना किसी रियायत के उम्रकैद की सजा सुनाई है। आरोपी को कम से कम 30 साल तक जेल में रहना होगा। साथ ही अदालत ने 90,000 का जुर्माना भी लगाया है।

न्याय का फैसला

यह ऐतिहासिक फैसला विशेष महिला न्यायाधीश एम. राजलक्ष्मी ने सुनाया। चार दिन पहले ही आरोपी को बलात्कार, अपहरण और आपराधिक धमकी सहित भारतीय न्याय संहिता (BNS), IT एक्ट और तमिलनाडु महिला उत्पीड़न निषेध अधिनियम की 11 धाराओं में दोषी ठहराया गया था।

क्या था पूरा मामला?

यह मामला 23 दिसंबर 2024 की रात का है। छात्रा और उसका एक दोस्त विश्वविद्यालय परिसर में बैठे थे तभी सड़क किनारे बिरयानी बेचने वाले ज्ञानशेखरन उनके सामने आया। उसने उन दोनों का वीडियो रिकॉर्ड करने का नाटक किया और फुटेज को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उन्हें अलग कर दिया। इसके बाद वह महिला को एक सुनसान जगह परले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया। ज्ञानशेखरन यहीं नहीं रुका उसने अपने मोबाइल फोन पर इस कृत्य को रिकॉर्ड किया, ताकि बाद में वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर सके।

ऐसे हुई ज्ञानशेखरन की गिरफ्तारी

ज्ञानशेखरन ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने उसकी मांगें पूरी नहीं कीं तो वह वीडियो उसके पिता और कॉलेज के अधिकारियों को भेज देगा। हालांकि, छात्रा चुप नहीं रही। उसने हिम्मत दिखाई और अपने परिवार व कॉलेज के सहयोग से 25 दिसंबर को कोट्टूरपुरम ऑल वुमन पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस में लगे CCTV फुटेज की जांच के बाद ज्ञानशेकरन को अगले दिन गिरफ्तार किया था। वह यूनिवर्सिटी के पास ही बिरयानी की दुकान लगाता था।

पुलिस जांच और चार्जशीट

मामले में कम से कम 29 गवाहों ने गवाही दी और पुलिस ने 100 पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया था। यह फैसला उस 19 वर्षीय छात्रा की शिकायत के लगभग 6 महीने बाद आया, जिसने 24 दिसंबर 2024 को थाने में मामला दर्ज कराया था।

FIR लीक पर विवाद

यह मामला तब और चर्चा में आ गया जब पीड़िता की पहचान वाली FIR को गलती से तमिलनाडु पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। मद्रास हाईकोर्ट ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया और तमिलनाडु पुलिस को एफ़आईआर की भाषा को लेकर और कैंपस में सुरक्षा में चूक को लेकर फटकार लगाई। एफ़आईआर में पुलिस ने पीड़िता महिला को ही दोषी ठहराया था।

यह भी पढ़ें- कौन हैं लीना गांधी तिवारी? 703 करोड़ में खरीदा घर, हैं 32,500 करोड़ की मालकिन

सजा के दौरान कोर्ट की टिप्पणी

बचाव पक्ष ने ज्ञानशेखरन की वृद्ध मां और बेटी की दुहाई देते हुए सजा में नरमी की मांग की, लेकिन अभियोजन पक्ष ने कड़ा विरोध करते हुए अधिकतम सजा की मांग की। जज राजलक्ष्मी ने कहा, "यह हमला महज एक अपराध नहीं, बल्कि संस्थागत सुरक्षा की कमजोरी का सुनियोजित फायदा उठाने वाला कृत्य था। ऐसी घटनाएं हमारे शैक्षणिक परिसरों को असुरक्षित बना देती हैं।"