
Apple 1 Computer
Apple-1 Computer: एप्पल संस्थापक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) द्वारा सबसे पहले बनाए गए PC में से एक एप्पल-1 टैक हाल ही नीलामी में करीब 2.6 करोड़ रुपये में बिका। चालू हालत में नीलाम किए गए इस कंप्यूटर को जॉब्स और उनके साथी स्टीव वोज्नियाक ने एप्पल के पहले एप्लीकेशन इंजीनियर डाना रेडिंगटन को उपहार में दिया था।
कंप्यूटर का नाम Apple-1 है। स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) और स्टीव वोजनायक (Steve Wozniak) ने इसे 1976 में बनाया था। इस खास कंप्यूटर की इतनी महंगी नीलामी और कीमत में बिकने के कई कारण हैं। यह कंप्यूटर एप्पल के शुरुआती दिनों का प्रतिक है। ये एप्पल का पहला कंप्यूटर था, जिसे कंपनी ने बेचकर अपने बिजनेस की शुरुआत की थी। एप्पल के इस पहले कंप्यूटर के सिर्फ 200 यूनिट्स को बनाए थे। उन 200 कंप्यूटर्स में से ज्यादातर कंप्यूटर अब या तो खत्म हो चुके हैं या खो चुके है। अब दुनिया में एप्पल-1 कंप्यूटर की जो भी यूनिट बची हुई हैं, वो बेहद दुर्लभ और मूल्यवान हैं। एप्पल कंपनी की पहली एप्लिकेशन इंजीनियर को ये कंप्यूटर स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनायक ने 1978 में दिया था। यह अब Apple-1 रजिस्ट्री में #104 के रूप में दर्ज है। हालांकि इस Apple-1 कंप्यूटर को पूरी तरह से वर्किंग कंडीशन में पेश किया गया था। इसमें सभी जरूरी कंपोनेंट्स और एक्सेसरीज़ शामिल थे। इसके अलावा, इस कंप्यूटर का बोर्ड ‘undiscovered’ था, यानी इसे पहले कभी भी एप्पल कलेक्टिंग कम्युनिटी में पेश नहीं किया गया था।
Published on:
27 Aug 2024 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
