26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar में हथियारबंद बदमाशों ने दुर्गा पूजा पंडाल में की अंधाधुंध फायरिंग, 4 घायल

Crime News: बिहार के आरा में रविवार तड़के सुबह एक दुर्गा पूजा पंडाल में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 4 लोगों को घायल कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Oct 13, 2024

Bihar News: बिहार (Bihar) के आरा (Arrah) में रविवार तड़के सुबह एक दुर्गा पूजा पंडाल में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 4 लोगों को घायल कर दिया। घायलों की पहचान 19 वर्षीय अरमान अंसारी, 26 वर्षीय सुनील कुमार यादव, 25 वर्षीय रोशन कुमार और सिपाही कुमार के रूप में हुई है। उन्हें एक निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात शूटर दो बाइक पर आए और पंडाल में गोलीबारी कर भाग गए। मौके से पुलिस ने दो गोली के खोखे भी बरामद किए है।

दो लोगों की सर्जरी

घायलों के इलाज की देखरेख कर रहे डॉ विकास सिंह ने बताया कि घायलों में से दो के पेट में गोली लगने के घाव की सर्जरी की गई। वे फिलहाल स्थिर है। इस हमले के पीछे क्या मकसद है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर पैदा हो गया है।

पुलिस ने की मामले की छानबीन

बता दें कि अरमान अंसारी के दाएं साइड पीठ, सुनील कुमार यादव को बाएं हाथ, रौशन कुमार को दाएं पैर के घुटने के नीचे और सिपाही कुमार को कमर के नीचले हिस्से में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलने पर नावदा थाना के इंस्पेक्टर विपिन बिहारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।

यह भी पढ़ें-गुजरात के मेहसाणा में मिट्टी धंसने से हादसा, 9 मजदूरों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख