राष्ट्रीय

कुलगाम में सेना का जवान लापता, ईद के मौके पर आया था घर; कार में मिले खून के धब्बे: हत्या की आशंका!

Army soldier: जवान के परिजनों ने बताया कि कुलगाम के रहने वाले 25 साल के जावेद अहमद वानी को उस वक्त किडनैप कर लिया गया जब वह अपनी कार से जा रहे थे।

less than 1 minute read

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में ईद के मौके पर छुट्टी मनाने अपने घर आया सेना के जवान का लापता हो गया। जवान के परिजनों ने दावा किया है कि वह शनिवार रात से लापता हैं। जवान के लापता होने की खबर सुनते ही सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान शुरू कर दिया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को जवान की कार में चप्पल और खून के धब्बे मिले हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है।

शनिवार से लापता है जवान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जवान के परिजनों ने बताया कि कुलगाम के रहने वाले 25 साल के जावेद अहमद वानी को उस वक्त किडनैप कर लिया गया जब वह अपनी कार से जा रहे थे। जवान के पिता ने बताया कि वानी कथित तौर पर लेह (लद्दाख) में तैनात हैं और शनिवार रात करीब 8 बजे से लापता हैं।

कार में मिले खून धब्बे, हत्या की आशंका

परिवार ने पुलिस और सेना के अधिकारियों को बताया कि जब जवान घर नहीं लौटे तो हमने आसपास के इलाकों और आसपास के गांवों में उनकी तलाश शुरू की। तलाशी अभियान के दौरान परानहाल गांव में उनकी कार में एक जोड़ी चप्पल और खून के धब्बे मिले हैं। गाड़ी अनलॉक थी। हालांकि इस पर अभी किसी अधिकारी का आधिकारिक तौर पर बयान नहीं आय। लेकिन जिस तरह से कार में खून के धब्बे मिले है उससे जवान के हत्या की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- भारतीय नौसेना ने खत्म की अंग्रेजों के जमाने की 'बैटन' परंपरा, बोली- अमृतकाल में गुलामी की निशानियों के लिए जगह नहीं

Published on:
30 Jul 2023 11:01 am
Also Read
View All

अगली खबर