28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुश्किल में केजरीवाल और आतिशी, आवास पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, मचा है जबरदस्त बवाल

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम शनिवार को फिर से सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर नोटिस देने पहुंची है। इनके अलावा शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना को कल नोटिस दिया गया था।

2 min read
Google source verification
delhi_crime_branch_arvind_kejriwal.jpg

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम शनिवार सुबह फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर नोटिस देने पहुंची। क्राइम ब्रांच के एसीपी विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के मामले की जांच के लिए केजरीवाल को नोटिस देने उनके घर पहुंचे हैं, लेकिन सीएम आवास पर मौजूद अधिकारी पुलिस के नोटिस को लेने के लिए तैयार नहीं हैं। इस दौरान उनके आवास के बाहर जबरदस्त बवाल हुआ। सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने केजरीवाल से इस मामले में सबूत उपलब्ध कराने को कहा है। बता दें कि शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल के आवास के अलावा आप मंत्री आतिशी के आवास पर भी नोटिस देने गई थी। लेक‍िन किसी भी स्थान पर नोटिस स्वीकार नहीं किए गए।

30 जनवरी को दर्ज कराई थी शिकायत

इस बीच, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि भाजपा द्वारा आप विधायकों को लुभाने के आप के आरोपों की अपराध शाखा द्वारा जांच शुरू करने की रिपोर्ट का स्वागत करती है। इस बाबत दिल्ली बीजेपी ने 30 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उसने केजरीवाल के झूठे आरोपों की पुलिस जांच की मांग करते हुए आप विधायकों को ऐसी कोई पेशकश नहीं की है। सचदेवा ने कहा था कि क्राइम ब्रांच ने केजरीवाल को नोटिस दिया है, उन्हें या तो अपने आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करना चाहिए या आपराधिक कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

लगए थे आरोप

दरअसल, दिल्ली की आप सरकार में पीडब्लूडी मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है। बीजेपी नेता दिल्ली की आप सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे है जिस वजह से उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई है। लेकिन बीजेपी ने आप के सभी आरोपों का खंडन किया था।