29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राहुल गांधी रामलला का दर्शन करेगा तो बाबर लोग…’, बोले हिमंत बिस्वा सरमा

Himanta Biswa Sarma on Rahul Gandhi: साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले सनातन और हिंदुत्व को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस बीच असम के सीएम ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को एक चुनौती दी है।

2 min read
Google source verification
hbs_1.jpg

Himanta Biswa Sarma on Rahul Gandhi: साल के अंत में राजस्थान, छतीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने वाला है। इसे लेकर सभी पार्टियों ने अपने स्टार नेताओं को प्रचार प्रसार में उतार दिया है। राज्य के स्थानीय मुद्दों पर बहस होने के बजाय बहस सनातन और हिंदुत्व के अखाड़े में आ पहुंची है। इसी बीच आज चुनाव प्रचार के लिए छतीसगढ़ के सूरजपुर पहुंचे असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने यहां के सीएम भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को एक चुनौती दी है। असम के सीएम ने इन दोनों नेताओं को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी माता सोनिया गांधी को अयोध्या में राम मंदिर ले जाने को कहा है।


राहुल गांधी पर क्या बोले सरमा

छतीसगढ़ के सूरजपुर में आयोजित रैली में हिमंत ने कहा, 'मध्य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कहते हैं कि हम भी हिंदू हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वे हिंदू हैं तो एक बार के लिए अयोध्या के राम मंदिर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर जाएं। एक बार लेकर जाओ।'

बाबर को हमने लात मारकर हटा दिया

हिमंत बिस्वा सरमा ने रैली में आगे कहा- "कल मैंने मध्य प्रदेश को कमलनाथ से कहा, आप हिंदू हैं यह बोलकर फायदा नहीं है। आप राहुल गांधी और सोनिया गांधी को एक बार अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए ले जाइए। अगर वो लोग रामलला के पास जाते हैं तो मैं मान लूंगा कि आप लोग हिंदू हैं। लेकिन वो जाएंगे नहीं। वो जमीन बाबर को देकर रखा था। एक मोदी जी का इंतजार था। बाबर को हमने लात मारकर हटा दिया और राममंदिर बनाने का काम शुरू हुआ। वह जमीन राम की ही थी, कभी बाबर की नहीं थी। बाबर आक्रांता था। आज राम मंदिर बनने का काम एक साल से चल रहा है, आपने कभी सुना है कि राहुल गांधी ने रामलला का दर्शन किया है। कभी नहीं, वह नहीं जाएगा। दूसरे मंदिर में जाएगा लेकिन रामलला के पास नहीं जाएगा, क्योंकि ऐसा करने से बाबर लोग नाराज हो जाएगा।"

इंडिया गठबंधन को भी घेरा

सनातन धर्म पर दिए जा रहे बयान पर इंडिया गठबंधन को घेरते हुए उन्होंने कहा- "अभी राहुल गांधी ने एक इंडिया गठबंधन शुरू किया। जब से यह गठबंधन आया पूरे देश में हिंदू विरोधी महौल बनाने की साजिश की जा रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का बेटा होता है कि हिंदू धर्म डेंगू और मलेरिया जैसा होता है। दूसरे दिन उनके एक और मंत्री का बयान आता है कि हिंदू डेंगू-मलेरिया नहीं एड्स है। हमने कांग्रेस पार्टी से पूछा कि यह क्या राजनीति है, आप क्यों ऐसा कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बेटा कहता है कि हिंदू धर्म दुनिया से खत्म हो जाना चाहिए। क्या आप हिंदू को खत्म करेंगे, क्या हिंदू धर्म आपके बाप ने बनाया था। हिंदू धर्म 5 हजार साल से भारत में है और जब तक चांद-सूरज रहेगा तब तक हिंदू रहेगा।"


Story Loader