भारत के पहले CDS जनरल रावत के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया इंडिया डिफेंस ऑफिसर्स एक्सचेंज प्रोग्राम ऑस्ट्रेलिया के युवा सैन्य अफसरों ने ब्रिगेड शत्रुजीत ब्रिगेड का दौरा किया, जो भारतीय सैन्य अफसरों से मिले
अनुराग मिश्रा। आगरा ऑस्ट्रेलिया के तीनों सेनाओं के युवा सैन्य अफसर इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। यह सैन्य अफसर भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे जनरल बिपिन रावत के सम्मान में आयोजित ऑस्ट्रेलिया-इंडिया डिफेंस ऑफिसर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भारत के महत्वपूर्ण सैन्य बेस का दौरा कर रहे हैं। इस दौरे में दोनों देशों के युवा सैन्य अफसर एक दूसरे से सैन्य रणनीति के साथ-साथ महत्वपूर्ण सामरिक विषयों को लेकर विमर्श के साथ-साथ अभ्यास कर रहे हैं।
भारत बनाए ऑस्ट्रेलिया के युवा सैन्य अफसरों ने रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी ऑस्ट्रेलियन आर्मी और रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स के 15 सदस्य हैं इनमें 4 महिला सैन्य अफसर भी शामिल है।ऑस्ट्रेलिया के सैन्य अफसरों ने इस कार्यक्रम के तहत आगरा कैंट मैं शत्रुजित ब्रिगेड के 15 सैन्य अफसरों से मुलाकात की।
ताज नगरी में दोनों देशों के युवा अफसरों ने वरिष्ठ अफसरों और एक्सपोर्ट से ट्रेनिंग और सैन्य रणनीति की बारीकियां सीखी। इसके अलावा दोनों देशों के युवा अफसरों को आपातकाल में रिहायशी इलाकों में सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले एक्शन का तरीका भी बताया गया। खासकर सघन क्षेत्रों में पैराट्रूपर्स के जरिए सैनिक गतिविधियों और दुश्मनों को मात देने की बारीकियां बताई गई।
भारतीय सैन्य अफसरों द्वारा हवा में विशेष्य सैन्य कौशल और युद्ध रणनीति का भी प्रदर्शन किया गया इसके अलावा दोनों देशों में अफसरों को सांस्कृतिक पहलुओं के साथ-साथ सेना प्रोफेशनल पहलुओं के बारे में अवगत कराया गया।
दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अफसरों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के एक्सचेंज प्रोग्राम से व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बल मिलेगा। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सामरिक संबंधों को मजबूती मिलेगी।