23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवनियापुरम जल्लीकट्टू में कार्तिक ने जीता प्रथम पुरस्कार, कार समेत मिले कई गिफ्ट

jallikattu 2024: तमिलनाडु में मकर संक्रांति के अवसर पर पारंपरिक खेल प्रतियोगिता जल्लीकट्टू में 17 सांडों को नियंत्रित करने वाले कार्तिक को प्रथम पुरस्कार मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
jallikattu 2024

भारत में मकर संक्रांति के अवसर पर कई तरह के उत्सव मनाए जाते हैं। ऐसे में तमिलानडु में इस अवसर पर पोंगल त्योहार मनाया जााता है। इस त्योहार के हिस्से के रूप में सांडों को नियंत्रित करने वाली एक प्रतियोगिता कराई जाती है। जिसे ‘जल्लीकट्टू प्रतियोगिता’ कहते हैं। इस प्रतियोगिता में कार्तिक नाम के युवक को सर्वश्रेष्ठ का खिलाब मिला है। अवनियापुरम जल्लीकट्टू में 825 सांडों को खेल में शामिल किया गया था। आयोजन के दस राउंड में करीब 430 सांडों पर काबू पाने वालों ने भी भाग लिया। जिसमें 17 सांडों को नियंत्रित करने वाले कार्तिक को प्रथम पुरस्कार मिला है।

20 से ज्यादा मौके पर थे मौजूद

बता दें कि प्रतियोगिता के दौरान एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियों का प्रबंध किया गया था। मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल और जिला मुख्यालय अस्पताल के 16 जरनल फिजीशियन और 9 एक्सपर्ट्स की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके अलावा घायलों की तत्काल जांच के लिए मौके पर एक मोबाइल एक्स-रे यूनिट भी तैनात की गई थी।