20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या: अब गोल्फ कार्ट में बैठ करिए रामनगरी का दर्शन, 25 गोल्फ कार्ट लायी गईं, 25 और आएंगी

- अयोध्या के सभी धार्मिक स्थलों की कराएंगी सैर -12 सीटर और 18 सीटर ई-कार्ट भी चलाने की योजना

less than 1 minute read
Google source verification
Ayodhya Now visit Ramnagari in a golf cart

गोल्फ़ कार्ट से लीजिये राम नगरी अयोध्या में भक्ति रस का आनंद

अनुराग मिश्रा! अयोध्या: रामनगरी अयोध्या पहुँचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक और सौगात। अब अयोध्या धाम की सड़कों पर गोल्फ कार्ट दौड़ती नजर आएंगी। 25 गोल्फ कार्ट अयोध्या पहुंची हैं। जो अयोध्या, गुप्तार घाट के गार्डन में खड़ी की गई हैं।

विकास प्राधिकरण के अफ़सरों ने बताया कि 25 गोल्फ कार्ट अयोध्या पहुंच गई हैं। अभी 25 गोल्फ कार्ट और आनी हैं। उन्होंने बताया कि अभी रूट मैप तय किया जाना है। अयोध्या आने वाले पर्यटकों को गोल्फ कार्ट से घूमने का मौका मिलेगा।

ये गोल्फ कार्ट रामपथ, गुप्तार घाट से लेकर अयोध्या के सभी धार्मिक स्थलों पर घूमती नजर आएंगी। गोल्फ कार्ट का संचालन अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से कराया जाएगा। एडीए सचिव ने बताया कि गोल्फ कार्ट पर तीन शिफ्ट में तीन अलग-अलग चालक काम करेंगे। गोल्फ कार्ट काफी आरामदायक होने के कारण सवारियों की यात्रा में सहायक साबित होंगी।

श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास के तहत यह किया गया है। इसी क्रम में अगली योजना है कि श्रद्धालुओं को इन लोकेशंस से 12 सीटर और 18 सीटर ई कार्ट की सुविधा भी मिले, जो उन्हें अयोध्या के विभिन्न धार्मिक स्थलों की सैर कराए।