30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Badlapur School Rape Case: एक बार नहीं, 15 दिन तक कई बार हुआ बलात्कार, रेपकांड की हकीकत जान खौल जाएगा खून

Badlapur School Rape : रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूल ने मामले की सूचना अभिभावकों को देने में देरी की। इसके अलावा, जिस अस्पताल में लड़कियों का इलाज किया गया, वहां चिकित्सा देखभाल देने में ही 12 घंटे लगा दिए गए। आरोपी अक्षय शिंदे की पृष्ठभूमि की बिना जांच किए उसे काम पर रख लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

महाराष्ट्र के बदलापुर की एक स्कूल में 3 और 4 साल की दो मासूमों के यौन उत्पीड़न के मामले में राज्य की ओर से गठित दो सदस्यीय समिति ने अपने शुरुआती निष्कर्षों में कहा है कि बच्चियों का एक बार नहीं, 15 दिनों में कई बार यौन शोषण किया गया। वहीं, महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने बॉम्बे हाईकोर्ट के हड़ताल पर जाने की मनाही वाले फैसले के बाद शनिवार को प्रस्तावित महाराष्ट्र बंद का आह्वान वापस ले लिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूल ने मामले की सूचना अभिभावकों को देने में देरी की। इसके अलावा, जिस अस्पताल में लड़कियों का इलाज किया गया, वहां चिकित्सा देखभाल देने में ही 12 घंटे लगा दिए गए। आरोपी अक्षय शिंदे की पृष्ठभूमि की बिना जांच किए उसे काम पर रख लिया गया। रिपोर्ट में जांच अधिकारी की इस बात के लिए आलोचना की गई है कि उसने माता-पिता से पूछा कि क्या लड़कियां दो घंटे से साइकिल चला रही थीं जो कि ऐसे नाजुक मामलों से निपटने में संवेदनशीलता और समझ की कमी को दर्शाता है।