30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी अरुणाचल को देंगे बड़ी सौगात, करेंगे सेला टनल का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

PM Modi Arunachal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम पश्चिम कामेंग जिले के बैसाखी में एक समारोह में करीब 20 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

2 min read
Google source verification
sela_tunnel_2.jpg

PM Modi Arunachal Visit: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान पीएम जहां भी जा रहे वहां जमकर सौगात दे रहे हैं। इसी कड़ी में कल शनिवार को पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश इसके अलावा पश्चिम कामेंग जिले के बैसाखी में एक समारोह में करीब 20 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 825 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सेला सुरंग परियोजना में दो सुरंगें और 8.780 किमी लंबी सड़क शामिल है। सुरंगों और लिंक सड़कों समेत परियोजना की कुल लंबाई करीब 12 किमी है।


दो सुरंगों में से, पहली 980 मीटर लंबी सिंगल-ट्यूब सुरंग है। दूसरी 1.5 किमी लंबी है, जिसमें आपात स्थिति के लिए एक एस्केप ट्यूब है। एक अधिकारी ने कहा, ''सेला-चारबेला रिज से होकर गुजरने वाली और न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (एनएटीएम) से निर्मित यह सुरंग 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह सुरंग दुनिया की सबसे लंबी द्वि-लेन सुरंग होगी।'' अधिकारी ने कहा कि असम के तेजपुर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग से जोड़ने वाली सड़क पर यह सुरंग तवांग क्षेत्र के लिए हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।


वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट होने के कारण सेला सुरंग रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। इसकी खुदाई 13 हजार 800 फीट सेला दर्रे के नीचे की गई है, जो तवांग जिले को अरुणाचल प्रदेश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। यह अक्सर बर्फबारी और भूस्खलन के कारण बंद रहता है। सुरंग पूरे साल तवांग और चीन की सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों तक पहुंच प्रदान करेगी, जिससे भारतीय सेना को भी काफी मदद मिलेगी। अधिकारी ने बताया कि सुरंग के अंदर कई तरह के सुरक्षा उपाय किए गए हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट की नींव फरवरी 2019 में रखी थी।

Story Loader