30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HDFC की कैश वैन से हुई 7 करोड़ की लूट, RBI-Income Tax अधिकारी बन लुटेरों ने दिनदहाड़े दिखाया दुस्साहस

बेंगलूरु में आयकर और RBI अधिकारी बनकर आए लुटेरों ने बुधवार दोपहर ATM कैश वैन से दिन दहाड़े 7 करोड़ 11 लाख रुपए लूट लिए, जिसमें अंदरूनी मिलीभगत का संदेह है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Nov 20, 2025

7 crore rupees looted from HDFC cash van.

ATM वैन जिससे 7 करोड़ रुपये लूटे गए (फोटो- Prajwal D'Souza एक्स पोस्ट)

कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में बुधवार दोपहर एक दुस्साहसिक वारदात हो गई। यहां बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से 5 से 6 बदमाशों ने मिल कर एक बड़ी लूट को अंजाम दिया। बदमाश आयकर और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) अधिकारी बनकर आए और नकदी ले जा रही एक एटीएम वैन को दिन दहाड़े लूट कर फरार हो गए। दक्षिण बेंगलुरु के एक व्यस्त फ्लाईओवर पर हुई इस घटना में एटीएम वैन से करीब 7 करोड़ 11 लाख रुपए लूट लिए गए।

वैन में बंदूकधारी भी थे मौजूद

यह घटना दोपहर करीब साढे़ 12 बजे से एक बजे के बीच उस दौरान हुई जब CMS Info Systems नामक कंपनी की कैश वैन HDFC बैंक, JP नगर से 22 किलोमीटर दूर HBR लेआउट जा रही थी। इस वैन में तीन बक्सों में कैश मौजूद था। यह वैन जब जयनगर 2nd ब्लॉक, अशोक पिलर के पास पहुंची तभी एक छोटी कार हैचबैक कार, मारुति ज़ेन ने वैन को रास्तें में रोक दिया। इस दौरान वैन में ड्राइवर बिनोद कुमार के अलावा कैश संरक्षक आफताब और राजन्ना और तम्मैया नामक दो बंदूकधारी भी मौजूद थे।

नियम तोड़ने की बात कह कर वैन में बैठ कर्मचारियों को डराया

वैन के रुकने पर मारुति ज़ेन से तीन आदमी तेज़ी से बाहर निकल कर आए। तभी उनके पीछे-पीछे एक इनोवा और एक बड़ी गाड़ी (MUV) भी वहां आकर रुकी। मारुति से उतरे तीनों बदमाश वैन की तरफ बढ़े और उन्होंने ड्राइवर को धमकाते हुए कहा कि, हम RBI के अधिकारी हैं। आपकी कंपनी के ख़िलाफ़ RBI के नियमों को तोड़ने की शिकायत मिली है। हमें आपके बयान रिकॉर्ड करने होंगे। उन्होंने कहा कि, वह वैन में बिना अनुमति इतनी बड़ी नकदी ले जाने की जांच करने आए है। CMS स्टाफ ने इन धोखेबाजों पर आसानी से विश्वास कर लिया और वह अपने हथियार छोड़ MUV गाड़ी में जाकर बैठ गए।

वैन और उसमें बैठे कर्मचारियों को अलग अलग किया

इसके बाद बदमाशों ने वैन के ड्राइवर को डेयरी सर्कल फ्लाईओवर जाकर आरबीआई अधिकारियों का इंतजार करने को कहा। यह जगह जहां वैन रोकी गई उससे तीन किलोमीटर दूर थी। अधिकारी होने का नाटक कर रहे बदमाशों की बात मान कर ड्राइवर आगे बढ़ने लगा और वैन के अन्य कर्मचारियों को लेकर MUV गाड़ी उनके पीछे चलने लगी। इसके बाद निमहांस जंक्शन पर पहुचकर, MUV वहीं रुक गई और बदमाशों ने उसमें बैठे वैन के अन्य कर्माचारियों को उतरने के लिए कहा। उन्होंने उनसे कहा कि, तुम पुलिस स्टेशन आओ वहीं पर तुम्हारा बयान लिया जाएगा, लेकिन उससे पहले कैश को हमे RBI लेकर जाना है।

बंदूकधारी की मौजूदगी में हुई घटना

यह सुन कर बाकि कर्मचारी सिद्धपुरा पुलिस स्टेशन की तरफ बढ़ने लगे, जबकि वैन का ड्राइवर डेयरी सर्किल फ्लाईओवर पर पहुंच कर इंतजार करने लगा। इसके बाद बदमाश वहां पहुंच और बंदूक की नोंक पर जांच का नामक लेकर वैन से कैश बॉक्श को मारुती गाड़ी में रखा लिया। इसके बाद सभी बदमाश मारुती में सवार होकर कुछ ही पलों में मौके से फरार हो गए और अपनी MUV गाड़ी और कैश वैन को वहीं छोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच वैन को कब्जे में लिया। बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने कहा कि, वैन के कर्मचारियों ने हमें घटना की जानकारी करने में कुछ देरी कर दी थी। उन्होंने आगे कहा, दो पुलिस उपायुक्त और एक संयुक्त आयुक्त मामले को सुलझाने के लिए आठ विशेष टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं।

कई दिनों से चल रही थी लूट की तैयारी

प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि लूट को कई दिन पहले से योजनाबद्ध किया गया था। लुटेरे एटीएम वैन की मूवमेंट पर नजर रख रहे थे। जांच में यह भी पाया गया कि आरोपियों ने वैन का पिछला दरवाजा खोलकर नकदी व्यवस्थित रूप से अपनी कार में रखी। पुलिस को अंदरूनी मिलीभगत का संदेह है। वैन चालक ने पुलिस को सूचना देने में देरी की और बयान भी बदलता रहा। सभी कर्मचारियों की पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। इसके साथ ही सवाल उठ रहा है कि वैन में मौजूद हथियारबंद सुरक्षाकर्मी लुटेरों के सामने निष्क्रिय क्यों रहे।