
Boat capsizes in Harni lake, Gujrat
गुजरात के वडोदरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां की हरणी झील में स्कूली छात्रों और शिक्षकों से भरी नाव पलट गई। नाव पलटने से 12 स्कूली छात्रों और 2 शिक्षकों की मौत की सूचना है। नाव पर निजी स्कूल के 23 छात्र और 3 शिक्षक सवार थे। 15 लोगों की क्षमता वाली नाव में 27 लोग सवार थे। सभी को बिना लाइफ जैकेट पहने नाव में बिठाया गया था। सभी नौकायन के लिए झील पर पहुंचे थे। जब नाव पलटी तो सभी पानी में डूबने लगे। छात्रों की तलाश अभी भी जारी है।
CM ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताया दुख
नाव पलटने की इस दर्दनाक घटना को लेकर गुजरात के सीएम ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉम X पर लिखा कि वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं।। दयालु ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे. नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है। सिस्टम को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
Updated on:
18 Jan 2024 07:44 pm
Published on:
18 Jan 2024 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
