2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता : गेमिंग ऐप के जरिए सैकड़ों करोड़ों के वारे न्यारे करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया पर्दाफाश

नोएडा पुलिस ने गेमिंग ऐप के जरिए सैकड़ों करोड़ों रुपए का वारे न्यारे करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि पकड़े गए गिरोह का अंतर्राष्ट्रीय माफियाओं से कनेक्शन हो सकता है।

2 min read
Google source verification

image

anurag mishra

Feb 07, 2023

22222222.png

Big success for Noida Police: International gang extorting hundreds of crores through gaming app busted

नई दिल्ली। अनुराग मिश्रा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने खेल खेल में सैकड़ों करोड़ रुपए का खेल करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है नोएडा के सेक्टर 108 में वेब डिजाइनिंग का कोर्स कराने की आड़ में एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह अपना अड्डा बनाकर लोगों को लूट रहा था यह गिरोह इस सेक्टर में पूरी एक बिल्डिंग किराए पर लेकर रह रहा था।
नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि उनकी पूरी टीम इन लोगों पर पिछले कई दिनों से नजर रख रही थी। एक तीन मंजिला मकान मैं अभियुक्तों द्वारा ग्राउण्ड फ्लोर पर वाहन खड़ा करते, फर्स्ट फ्लोर खाली, द्वितीय तल पर इनके द्वारा खाने व रहने की व्यवस्था की गयी । तीसरे फ्लोर पर अभियुक्तों द्वारा अपना सारा सैटअप तैयार किया गया। इस मामले में पकड़े गए अनसफ खान द्वारा इन अभियुक्तों को इनकी रोजमर्रा का जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जाता था।

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी के मुताबिक कस्टमर द्वारा टेलिग्राम ऐप पर MAHADEV BOOK के चैनल पर MAHADEV BOOK के WHATSAPP नम्बर 8808838884 / 8808838889 आदि अनेक नम्बर पर गेम खेलने की आईडी खुलवाने का मैसज किया जाता। फिर अभियुक्तों द्वारा कस्टमर को गेम खेलने व वेबसाइट चुनने के डेमो दिये जाते है फिर कस्टमर द्वारा उसमे से अपनी पसंदीदा WEBSITE जैसे CRICKETBUZZ.COM BETBHAI.COM, SKY1EXCHANGE.COM, LASER247.COM, GOLD365.COM, TIGEREXCHANGE.COM, BETBOOK247.COM, LOTUS247.COM, LORDEXCHANGE.COM, SILVEREXCHANGE.COM आदि WEBSITE गेम खेलने की लिये चुनी जाती थी। फिर कस्टमर को पेमेंट करने के लिये PHONE PAY, GOOGLE PAY, PAYTM, ACCOUNT DETAIL, SCANNER UPI आदि पर पैसे ट्रांसफर करने के OPTION दिये जाते हैं जिसमे कस्टमर कम से कम 100 रुपये और ज्यादा से ज्यादा जितना भी चाहता है, लाखों रुपये तक DEPOSIT कर सकता है। उसके बाद कस्टमर MAHADEV BOOK के नम्बर पर पैसा जमा करने का स्क्रीन शॉट / स्लिप भेजता है इसके बाद कस्टमर अपने पैसों से ONLINE GAME और अनेक गेम खेलते है । इसमें कस्टमर अपना पैसा हार-जीत करने के लिये लगाता है।

कैसे करते थे गड़बड़झाल
कस्टमर द्वारा कम पैसा लगाने पर जीता हुआ पैसा कस्टमर को लालच देने के उद्देश्य से उसके खाते में ट्रॉसफर कर दिया जाता है। कस्टमर अधिक पैसा लगानें पर जीत जाता है तो जीतने से पहले ही उसकी आईडी को ब्लॉक कर उसका पैसा अपने फर्जी खाते से विड्रॉल कर लिया जाता है। अभियुक्तों द्वारा एक बुकी ब्रीफकेस का प्रयोग किया जाता है। जिससे एक समय में एक साथ 10 कॉलर्स को आपस में ONLINE GAMING में सट्टा लगाने के लिए इंटरकनेक्ट किया जा सकता है।

अपराध करने का तरीका
अभियुक्तों की MAHADEV BOOK के ऑनर सौरभ चन्द्राकर से अभियुक्त सचिन सोनी डील कराता। फिर MAHADEV BOOK के ऑनर द्वारा अभियक्तों को फर्जी बैंक अकाउंट्स व फर्जी सिम कार्ड्स व मोबाइल फोन व लैपटॉप उपलब्ध कराये जाते है। पकड़े गए 16 अभियुक्तों के कब्जे से 12 लैपटॉप, 73 स्मार्ट फोन, 06 पासबुक, 19 चैक बुक, 90 एटीएम कार्ड, 58 सिम कार्ड, 01 बुकी ब्रीफकेस सूटकेस, 07 लैपटॉप चार्जर, 10 मोबाइल चार्जर, 03 बोर्ड एक्सटेंशन बिजली, 02 नेटवर्क राउटर, 06 पासपोर्ट, 05 कैलकुलेटर, 17 सिक्के यूएई करेन्सी, 60 परिचय पत्र आधार कार्ड/पेनकार्ड, 02 चार पहिया गाडी (हुंडई करेटा व महेन्द्रा थार) व 02 स्कूटी (होण्डा एक्टिवा व हीरो प्लेजर) बरामद की गई है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा उक्त सहरानीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस टीम को 50 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।