31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार के छह जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत, CM ने 4-4 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather Forecast: बिहार में बारिश और वज्रपात के कारण बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं मौसम विभाग ने आगे के मौसम को लेकर बताया कि आगे तीन-चार दिनों तक बिहार के इन जिलों में मौसम का यहीं हाल रहेगा।

2 min read
Google source verification
sky_lightning_1.jpg

Bihar 11 people dead due to sky lighting know further weather forecast

Bihar Weather Forecast: बिहार के छह जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात से 11 लोगों की मौत हो गई है। सबसे अधिक कैमूर जिले में तीन लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई। इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

आपदा प्रबंधन विभाग से गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के छह जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान वज्रपात से कैमूर और गया में 3-3, नवादा में 2, बक्सर, रोहतास एवं बांका में एक -एक व्यक्ति की मौत हुई है। इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस घटना पर मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

दो दिन पहले भी राज्य में 20 लोगों की हुई थी मौत-
दूसरी ओर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी राज्य में वज्रपात से 20 लोगों की मौत हुई थी।

राज्य के इन 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी-
दूसरी ओर ने अपने मौसम विभाग पूर्वानुमान में राज्य के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा , सहरसा जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। 31 जुलाई तक पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात का अलर्ट है।

Story Loader