
अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने रामायण और रामचरित मानस को पोटैशियम साइनाइड बताया था, इससे पहले वह रामचरित मानस को समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताकर उसके फेंक देने की बात कह चुके हैं। लेकिन अब उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अजीबो गरीब बयान दिया है।
भगवान राम मुझसे बोले मुझे बचा लो
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम मेरे सपने में आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि कुछ लोगों ने मुझे बेच दिया है। मुझे बिकने से बचा लो। वहीं, उन्होंने दावा किया कि भगवान राम भी जाति व्यवस्था से कुपित थे।
शबरी का बेटे मंदिर में नहीं जा सकते
जाति व्यवस्था पर बोलते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि भगवान श्रीराम धर्मराज मर्यादा पुरुषोत्तम थे। जो जाति व्यवस्था को खत्म करने के लिए दुनिया को संदेश देकर चले गए। भगवान राम ने शबरी के जूठे बेर खाए लेकिन आज शबरी का बेटे मंदिर में नहीं जा सकते। यह दुखद है, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को रोक दिया जाता है। जहां जाते हैं वहां उस जगह को गंगाजल से धोया जाता है। ईश्वर ने शबरी का जूठा खाकर संदेश दिया था कि हम खा लेंगे तो दुनियां खाने लगेगी।
मेरे ऊपर 10 करोड़ और मोहन भागवत पर 10 रुपए का भी इनाम नहीं
इस दौरान उन्होंने खुद के ऊपर रखे गए 10 करोड़ रुपए के इनाम पर कहा कि मैंने तो भगवान राम के लिए सिर्फ एक बार बोला था लेकिन मोहन भागवत ने तो कई बार उनका अपमान किया है। इसे लेकर लोगों ने हमारी जीभ काटने पर 10 करोड़ रुपए का इनाम रख दिया लेकिन मोहन भागवत के विरोध में 10 रुपए का भी इनाम नहीं रखा गया।
Published on:
18 Sept 2023 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
