1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Election: बिहार की यात्रा पर पीएम मोदी, गुजरात बनाम बिहार के विकास के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सवालों से घिरे प्रधानमंत्री

जैसे ही प्रधानमंत्री बिहार पहुंचे, गुजरात बनाम बिहार मॉडल की बहस ने फिर से जोर पकड़ लिया। विपक्षी दलों ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों पर निशाना साधा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 30, 2025

PM Modi (Photo-ANI)

PM Modi (Photo-ANI)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब बेहद करीब हैं, और सूबे की राजनीति में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। एनडीए, महागठबंधन और तमाम क्षेत्रीय दल अपनी-अपनी चुनावी बिसात बिछाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। जिसने राजनीतिक सरगर्मियों को और भी अधिक गर्म कर दिया है।

50वीं बिहार यात्रा पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी बतौर पीएम अपनी 50वीं बिहार यात्रा पर हैं। शुक्रवार को वह रोहतास जिले के बिक्रमगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे 48,500 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस भव्य आयोजन को लेकर विपक्ष का कहना है कि यह असल में भाजपा का चुनावी प्रचार है, जिसे जनता के पैसों से चलाया जा रहा है।

गुजरात मॉडल बनाम बिहार मॉडल: फिर छिड़ी बहस

जैसे ही प्रधानमंत्री बिहार पहुंचे, गुजरात बनाम बिहार मॉडल की बहस ने फिर से जोर पकड़ लिया। विपक्षी दलों ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों पर निशाना साधा। राजद सांसद डॉ. मनोज झा, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर, और राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री बिहार से इतने जुड़े हैं, तो अब तक विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला?

मनोज झा का तंज

मनोज झा ने कहा, "यह चुनावी साल है, अब पीएम मोदी का बिहार आना-जाना चलता ही रहेगा। लेकिन बिहार के लिए जो जरूरी है, उस पर चुप्पी क्यों?" उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि बिहार में बढ़ाए गए आरक्षण को संविधान की नवमी अनुसूची में शामिल किया जाए, ताकि इसका कानूनी संरक्षण मिल सके। राजद सांसद ने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला करते हुए कहा, "जब प्रधानमंत्री गुजरात को इतना महत्व दे सकते हैं, तो बिहार को वह समर्थन क्यों नहीं मिलता?" उन्होंने कहा, 'बिहार को गुजरात जैसा क्यों नहीं बनाया जा रहा?"

प्रशांत किशोर का वार

जनसुराज आंदोलन के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने पीएम मोदी की यात्रा पर तीखा कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "जनता के पैसों से साहब का बिहार चुनाव प्रचार आज से शुरू हो रहा है। बिहार की गरीब जनता का सैकड़ों करोड़ रुपए आधिकारिक तौर पर साहब की सभा के आयोजन पर खर्च किया जा रहा है। इसी बीच हम जैसे कुछ धृष्ट लोग ये सोच रहे हैं कि क्या आज साहब बिहार के लिए उनके द्वारा 2015 में घोषित सवा लाख करोड़ के पैकेज के बारे में कुछ बोलेंगे? क्योंकि घोषणा को 10 साल हो गए और लोग ये सोच रहे हैं कि क्या साहब की केंद्र सरकार ने पैसे भेजे नहीं या भाजपा- जद यू की राज्य सरकार के नेताओं ने उसे लूट लिया?"

“अब वोट बिहार से लोगे, फैक्ट्री गुजरात में लगेगी नहीं चलेगा!”

एक अन्य पोस्ट में पीके ने कहा, 'मेहनत बिहार के लोग करेंगे और पैसा गुजराती कमाएंगे। ऐसा कब तक चलेगा? वोट बिहार से लोगे, फैक्ट्री गुजरात में लगेगा अब ऐसा नहीं होगा। मोदी जी बहुत हो गया आपका सम्मान। अगर हमें विकास में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी,तो आपको वोट भी नहीं मिलेगा।"

राजद ने मोदी को बताया शिकारी

राष्ट्रीय जनता दल ने पीएम मोदी को शिकारी बताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा है, 'शिकारी आएगा, दाना डालेगा लेकिन याद रखना, जाल में फंसना नहीं है।"