13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता के खिलाफ हुआ बेटा, आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव बना सकते है नई पार्टी

Bihar Elections: आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप शुक्रवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करने वाले है। हालाकि अभी तक नई पार्टी में बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

2 min read
Google source verification
Tej pratap yadav

तेज प्रताप यादव फोटो: IANS

Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव नई पार्टी का ऐलान कर सकते है। आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप शुक्रवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करने वाले है। हालाकि अभी तक नई पार्टी में बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बीते दिनों लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को आरजेडी से छह महीनों के लिए निष्कासित कर दिया था। पार्टी के साथ परिवार से बेदखल कर दिया था।

हसनपुर से विधायक है तेज प्रताप

आपको बता दें कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाले है। तेज प्रताप यादव वर्तमान में हसनपुर से विधायक हैं। इससे पहले 2015 से 2020 तक वे महुआ से विधायक रह चुके हैं। आगामी चुनाव को देखते हुए तेज प्रताप नई पार्टी का ऐलान कर सकते है। इस प्रकार से विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की मुश्किले बढ़ सकती है।

पार्टी ने छह साल के लिए किया निष्कासित

अनुष्का यादव का नाम जुड़ने के बाद से यह मामला खड़ा हुआ है। तेज प्रताप का फिलहाल ऐश्वर्या राय से तलाक का केस चल रहा है। इसी बीच अनुष्का के साथ अपने नाम सार्वजनिक कर दिया। इसके बाद यह विवाद पैदा हुआ है। अनुष्का के साथ रिश्ते की बात सामने आने के बाद उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया। परिवार ने ताना तोड़ लिया है।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार तेज प्रताप की पार्टी में अनुष्का यादव भी शामिल हो सकती है। हालांकि इस पर अभी कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा जा सकता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि तेज प्रताप और अनुष्का मिलकर नई पार्टी को चलाएंगे।

मोतिहारी में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों ने कमर कस ली है। बीते कुछ दिनों से बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी सहित सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार पहुंचे है। डेढ़ महीने में पीएम मोदी का यह तीसरा दौरा है। पीएम मोदी ने मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है।

'हमें बिहार को इनकी बुरी नीयत से बचाना है'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते आए हैं, लेकिन बराबरी का अधिकार तो दूर, ये परिवार से बाहर के लोगों को सम्मान तक नहीं देते। इन लोगों का अहंकार आज पूरा बिहार देख रहा है। हमें बिहार को इनकी बुरी नीयत से बचाकर रखना है।