राष्ट्रीय

Bihar Politics: ऐ सिपाही! ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे… बिहार के Ex CM लालू के बेटे ने दी पुलिस कॉन्सटेबल को दी धमकी

Bihar News in Hindi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास में सिक्योरिटी के लिए तैनात सिपाही दीपक से ठुमका लगवाया। देखें वायरल वीडियो।

3 min read
Mar 15, 2025

Bihar Politics News: होली के रंगारंग त्योहार के बीच बिहार (Bihar Politics) की राजनीति में एक नया विवाद गरमा गया है। इस बार विवाद का केंद्र बने हैं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)। होली के एक समारोह में तेज प्रताप ने अपने सरकारी आवास पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कॉन्सटेबल दीपक को मंच से ठुमका लगाने का आदेश दिया और धमकी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा। तेज प्रताप का यह बयान था, "ऐ सिपाही…ऐ दीपक…सुनिए…एक गाना बजाएंगे उस पर तुमको ठुमका लगाना है। आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे…बुरा मत मानो होली है।" इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद बिहार की सियासत में हंगामा मच गया है।

बिहार का रंग हरा होगा

आगामी चुनावों के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता तेज प्रताप यादव कहते हैं, "होली का उत्साह इस बार पूरी तरह से राजद के पक्ष में है। पूरे बिहार में हरा रंग छा जाएगा।

JDU नेता बोले जंगलराज खत्म

पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के राजद नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मियों के वीडियो पर, जेडी(यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "जंगलराज खत्म हो गया है, लेकिन लालू यादव के युवराज एक पुलिसकर्मी को धमकी दे रहे हैं कि अगर वह (पुलिसकर्मी) उनके निर्देश (नाचने) का पालन नहीं करेगा तो उसे क्या परिणाम भुगतने होंगे। बिहार अब बदल चुका है। चाहे तेजस्वी यादव हों, तेज प्रताप यादव हों या लालू यादव के परिवार के कोई भी सदस्य हों - उन्हें यह समझने की जरूरत है कि इस बदलते बिहार के माहौल में ऐसी हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है।'

BJP ने साधा निशाना

पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के राजद नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश पर पुलिसकर्मियों द्वारा नाचने के वीडियो पर, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जैसा बाप वैसा बेटा। पहले, पिता - तत्कालीन सीएम के रूप में कानून को अपने इशारे पर नचाते थे और बिहार को जंगल राज में बदल देते थे। अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद धमकी और दबाव के जरिए कानून और कानून के रक्षकों को अपने इशारे पर नचाने की कोशिश करता है। वह पुलिस कर्मियों को नाचने पर निलंबित करने की धमकी देता है। इससे पता चलता है कि राजद जंगल राज में विश्वास करता है... अगर वे गलती से भी सत्ता में आ गए, तो वे कानून तोड़ेंगे और कानून के रक्षकों को नचाएंगे... यह एक ट्रेलर है। इसलिए, उन्हें सत्ता से दूर रखना महत्वपूर्ण है।"

कांग्रेस ने की निंदा

पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के राजद नेता तेज प्रताप यादव के निर्देशों का पालन करने वाले पुलिसकर्मियों के वीडियो पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "मैं उनकी बात की निंदा करता हूं। उन्हें पता नहीं है कि उनके पास किसी व्यक्ति को निलंबित करने की शक्ति नहीं है। एक पुलिसकर्मी से ऐसा कुछ कहना दुर्भाग्यपूर्ण है।"

कौन हैं तेज प्रताप यादव?

तेज प्रताप यादव और राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे हैं। फिलहाल, तेज प्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर से आरजेडी के विधायक हैं। इनके माता-पिता (राबड़ी-लालू) बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इनकी माता (राबड़ी देवी) अब भी विधान परिषद में विपक्ष की नेता हैं, जबकि छोटे भाई (तेजस्वी यादव) बिहार के नेता प्रतिपक्ष हैं। इनकी बड़ी बहन (मीसा भारती) पाटलिपुत्र की सांसद हैं। नीतीश सरकार में तेज प्रताप दो-दो बार मंत्री रह चुके हैं। जब, आरजेडी के साथ मिलकर नीतीश कुमार सरकार चला रहे थे।

Updated on:
17 Mar 2025 10:13 am
Published on:
15 Mar 2025 05:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर