12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंदूरदान से पहले मांगा हनीमून टिकट, दुल्हन ने शादी से इनकार किया

Honeymoon Air Ticket In Dowry : बिहार के पूर्वीं चंपारण में दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने से पहले दूल्हे ने हनीमून के लिए फ्लाइट टिकट की मांग कर दी। यही मांग उस पर भारी पड़ गई।

less than 1 minute read
Google source verification
bihar_honeymoon_ticket_demanded_in_dowry_before_donating_vermilion_bride_refused_marriage.png

Bihar Honeymoon Ticket : शादियों में दहेज लेने का तरीका बदल गया है। पहले नकद, गहने और गाड़ी की बात होती है लेकिन अब तो मामला जी अजीबोगरीब हो गया है। बिहार के पूर्वीं चंपारण में दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने से पहले दूल्हे ने हनीमून के लिए फ्लाइट टिकट की मांग कर दी। यही मांग उस पर भारी पड़ गई। दुल्हन के परिवार ने टिकट तो दिया ही नहीं बल्कि बारात ही वापस कर दी।

पूर्वी चंपारण जिले के चकिया के कुआंव गांव में पटना के बाकरगंज से बारात आई थी। दूल्हा बने पवन कुमार बारात लेकर पहुंचे तो जोरदार स्वागत हुआ। वरमाला पहनाई हो गई। के बाद अन्य रस्म रिवाज निभाया गया। सिंदूरदान का समय आया तो दूल्हे ने सोने की चैन और हनीमून के लिए फ्लाइट टिकट मांग लिया। यहां तक तो ठीक था लेकिन दूल्हे ने इसके बिना शादी करने से इंकार कर दिया और वह मांग पूरी करने पर अड़ गया। इससे दुल्हन गुस्से में आ गई और शादी से इनकार कर दिया।

इसके बाद काफी मान मनौव्वल हुई लेकिन बात नहीं बनी। दुल्हन पक्ष ने बारातियों को बंधक बना लिया। इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो दूल्हा समेत बंधक बने अन्य लोगों को पुलिस ने मुक्त कराया। चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया है कि स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से दोनों पक्षों में सुलह हो गई। इस विवाद के बाद लड़की शादी को तैयार नहीं हुई तो दूल्हा और बारातियों को सुरक्षित भेज दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग