
IPS Mithilesh Kumar: आईपीएस की वर्दी पहनने वाले शख्स मिथिलेश कुमार को कौन नहीं जानता। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमे मिथिलेश को बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ वर्दी पहनकर घूमते हुए देखा जा रहा था। हालांकि उसके बाद मिथिलेश को पुलिस ने पकड़ लिया था और उसके बाद मिथिलेश ने बताया की आईपीएस बनने के लिए उन्होंने दो लाख रुपये दिए थे। अब एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देते हुए मिथिलेश ने बताया कि वह आगे क्या बनना चाहता है।
यूट्यूब में लिए इंटरव्यू के दौरान जब मिथिलेश से पूछा की आप 10वीं पास हैं और आप आईपीएस अधिकारी भी बन चुके हैं, अब आगे क्या बनना चाहते हैं? तब मिथिलेश ने बताया की वह अब पुलिस नहीं बनना चाहते हैं उनको समाज की सेवा करनी है।
मिथिलेश ने बताया की वह डॉक्टर बन कर समाज की सेवा करना चाहते हैं। जब उससे पूछा गया कि वो 10वीं पास है तो डॉक्टर कैसे बनेंगे तो मिथिलेश ने कहा की वो डॉक्टर बनकर ही रहेंगे।
बता दें कि मिथिलेश मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले का रहने वाला है। वह जब IPS की वर्दी पहनकर घूम रहा था, तब उसे पुलिस ने पकड़ लिया था। पूछताछ के दौरान मिथिलेश नेने बताया कि मनोज सिंह नाम के आदमी ने उसे पुलिस में नौकरी लगाने का ऑफर दिया था और इसके लिए उसने 2 लाख 30 हजार रुपये भी दिए थे। यह पूरी राशि मिथिलेश ने अपने मामा से कर्ज लेकर मनोज को दी थी।
Updated on:
24 Sept 2024 02:41 pm
Published on:
24 Sept 2024 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
