9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बिहार सरकार की बड़ी सौगात, इन कर्मियों की वेतन में 10-30% तक वृद्धि और 5 लाख का मेडिक्लेम

Jeevika Employee Mediclaim: बिहार सरकार ने जीविका से जुड़े कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए 1 अप्रैल 2026 से 10 से 30 प्रतिशत तक वेतन वृद्धि और 5 लाख का मेडिक्लेम बीमा देने की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Devika Chatraj

Jan 03, 2026

जीविका कर्मियों के वेतन वृद्धि की घोषणा (X)

Bihar Jeevika Employee Salary Hike: बिहार सरकार ने बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समाज (जीविका) से जुड़े हजारों कर्मचारियों और अधिकारियों को नए साल की शुरुआत में बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार ने विभिन्न स्तरों पर 10 से 30 प्रतिशत तक वेतन वृद्धि की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2026 से लागू होगी।

कितने प्रतिशत होगी बढ़ोतरी?

इस फैसले से राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और ग्रामीण विकास के कार्यों में नई गति आएगी। सरकारी आदेश के अनुसार, राज्य एवं जिला स्तर के अधिकारियों को 10-15 प्रतिशत, जबकि ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों को 20-30 प्रतिशत तक की वृद्धि मिलेगी। लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे कर्मचारियों के लिए यह फैसला नए साल का तोहफा माना जा रहा है।

पदों के अनुसार वेतन वृद्धि

  • 10 प्रतिशत: निदेशक, उद्यम निदेशक, विशेष कार्यपालक अधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक, राज्य परियोजना प्रबंधक, राज्य वित्त प्रबंधक आदि।
  • 15 प्रतिशत: जिला प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोग्रामर और तकनीकी पद।
  • 20 प्रतिशत: ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर और थीमैटिक मैनेजर।
  • 30 प्रतिशत: क्षेत्र समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, कार्यालय सहायक, लेखाकार, स्टेनो, आईटी कर्मी और अन्य ब्लॉक स्तर के कर्मचारी।

इसके अलावा, जीविका परियोजना से जुड़े सभी यंग प्रोफेशनल्स को प्रति माह 5,000 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी, जो उनकी आय में स्थायी बढ़ोतरी करेगी।

कार्य संरचना में बदलाव

  • एक सामुदायिक समन्वयक को अब एक ब्लॉक में तीन ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी जाएगी।
  • हर ब्लॉक में दो क्षेत्र समन्वयक तैनात किए जाएंगे।
  • अतिरिक्त मानव संसाधन को आजीविका संवर्धन और जीविका निधि के कार्यों में लगाया जाएगा।
  • शहरी क्षेत्रों में कर्मचारियों को संस्थान निर्माण, प्रशिक्षण, वित्तीय समावेशन और रोजगार सृजन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रावधान

नीतीश सरकार ने कर्मचारियों की सेहत का भी ध्यान रखा है। सभी जीविका कर्मचारियों को 5 लाख रुपये तक का मेडिक्लेम बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। यह सुविधा सभी स्तरों पर लागू होगी और गंभीर बीमारी या इलाज के दौरान आर्थिक सहायता देगी।