नीतीश सरकार ने मास्टरस्ट्रोक चल दिया है। आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में 1100 रुपए जमा होंगे। पिछले महीने नीतीश सरकार ने दिव्यांग, विधवा और बुजुर्गों की पेंशन 400 रुपए हर महीने से बढ़ाकर 1100 रुपए की घोषणा की थी।
Bihar Assembly Election 2025: बिहार (Bihar) में आज 1.11 करोड़ लोगों के खाते में 1227 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते (Bank Accounts) में यह रकम भेजी जाएगी। हर लाभार्थियों के खाते में अब 1100 रुपए जमा होंगे। पिछले महीने नीतीश सरकार (Nitish Government) ने दिव्यांग, विधवा और बुजुर्गों की पेंशन (Pension) 400 रुपए हर महीने से बढ़ाकर 1100 रुपए की घोषणा की थी। आज से बढ़ी हुई पेंशन लाभार्थियों के खातों में आएगी।
इस मौके को अब सियासी तौर पर भी भुनाने की कोशिश जारी है। आज पटना में राज्यस्तरीय समारोह होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में पेंशन राशि का वितरण करेंगे। साथ ही, 38 जिलों के मुख्यालयों, 534 प्रखंड मुख्यालयों, 8053 पंचायतों और 43 हजार से अधिक राजस्व गांवों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बिहार सरकार ने दावा किया है कि इन कार्यक्रमों में 60 लाख से अधिक लाभार्थी शामिल होंगे। इसके साथ ही, नीतीश कुमार ने बड़ी योजनाओं का एलान भी किया है।
चुनावी बरस में नीतीश सराकर ने ग्रामीण इलाकों में विवाह भवन बनाने का फैसला लिया है। नीतीश सरकार राज्य के 8 हजार से अधिक पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराएगी। इस योजना को विवाह मंडप योजना का नाम दिया गया है। इसके लिए सरकार ने 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। बताया जा रहा है कि इन विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदी करेंगी।
नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए डोमिसाइल पॉलिसी लागू कर दी है। अब सराकरी नौकरियों में महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा। अन्य प्रदेशों की महिलाओं को जनरल कैटेगरी में जोड़ा जाएगा। बता दें कि पहले बाहरी राज्यों की महिलाओं को भी 35% आरक्षण का लाभ मिलता था। अब सिर्फ बिहार की महिलाओं को फायदा मिलेगा। बिहार सरकार ने युवाओं को लुभाने के लिए 4 से 6 हजार रुपए मंथली इंटर्नशिप की घोषणा भी की है। युवाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए नीतीश कैबिनेट ने मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा योजना को मंजूरी दी है।