
खेत में मिली लाश (Photo Patrika)
Bihar Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ट्रेनी दरोगा की बहन की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने पहले युवती का गला रेता और फिर LPG पाइप उसके मुंह में डालकर आग लगा दी। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी, जो मृतका का दोस्त बताया जा रहा है, मौके से फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह वारदात गुरुवार देर रात पटना के एक आवासीय इलाके में हुई। मृतका, जो एक ट्रेनी दरोगा की बहन थी, अपने घर में थी जब आरोपी ने इस क्रूर हत्याकांड को अंजाम दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी और मृतका के बीच पहले से जान-पहचान थी। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस इसे व्यक्तिगत रंजिश से जोड़कर देख रही है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और हत्यारे की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। तीन विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
इस घटना ने मृतका के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिवार वालों का कहना है कि उन्हें आरोपी पर पहले से कोई शक नहीं था, क्योंकि वह मृतका का दोस्त था। स्थानीय लोग भी इस क्रूर हत्याकांड से स्तब्ध हैं और दोषी को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपी के दोस्तों व परिचितों से पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक जांच के नतीजों से हत्या के सटीक कारणों का पता चलने की उम्मीद है। यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में बढ़ती हिंसा और असुरक्षा की भावना को भी उजागर करती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत संपर्क करें।
Published on:
16 May 2025 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
