
School Closed in Bihar: भीषण गर्मी के कारण आज बिहार के अलग-अलग जिलों में बड़ी संख्या में बच्चे बीमार पड़ गए। पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के कारण बच्चे परेशान हो रहे थे, लेकिन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपना फैसला बदल नहीं रहे थे। लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश महरोत्रा से बात कर पाठक के आदेश को रद्द कर स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। सिर्फ शेखपुरा जिले में ही आज 50 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए जिसके बाद से बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर लोग निशाना साधने लगे।
काफी सवाल उठने के बाद आज सीएम नीतीश कुमार ने पत्र जारी कर बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश महरोत्रा को आदेश दिया है कि 30 मई से 8 जून तक स्कूलों को बंद कराया जाए। बता दें कि, इस प्रचंड गर्मी के बीच भी बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के कारण बिहार के सरकारी स्कूल खुले हुए थे और बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा था।
आसमन से बरसती आग के कारण स्कूली बच्चे रह रहकर बेहोश हो रहे हैं, टीचर भी गर्मी से त्रस्त हैं। लेकिन, इसके बावजूद केके पाठक सभी समस्याओं को नजरंदाज कर स्कूलों को खुला रखा। लेकिन अब बिहार के अलग-अलग जिलों से स्कूलों में छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की तस्वीरों के आने के बाद अब सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
बिहार में भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते सरकारी स्कूल खुले रहने से बच्चों की स्थिति बहुत खराब हो गई है। अधिकांश शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था, औरंगाबाद जिले में आज तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस विकट स्थिति में शिक्षक, स्कूली बच्चे और अभिभावक लगातार स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे थे। बेगूसराय और शेखपुरा जिलों में बच्चों की तबीयत खराब होने की खबरें आने के बाद अभिभावकों ने शिक्षा विभाग और केके पाठक के खिलाफ आंदोलन की योजना बनाई। इसी बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश देकर बच्चों को राहत दी है।
Updated on:
29 May 2024 08:48 pm
Published on:
29 May 2024 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
