
bihar weather news updates forecast today 30 09 2021
नई दिल्ली। Bihar Weather Forecast Today. बीते कई दिनों से बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बिहार के कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ-साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार राज्य में गुलाब तूफान का कोई असर देखने नहीं मिलेगा। बताया गया कि उत्तर-पूर्व और दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के तट पर एक दबाव का क्षेत्र बना है। इन कारणों से वायुमंडल में तेजी से नमी बढ़ रही है।
इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग का कहना है कि आज जमुई और नवादा जिले में भारी बारिश की आशंका है। इसके साथ ही एक से तीन अक्टूबर तक प्रदेश के लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज सहित कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने दी ये सलाह
विभाग के अनुसार कल की तरह आज भी बिहार में मौसम सुहावना बना रहेगा। कई इलाकों में अधिक बारिश से लोगों की परेशानी जरूर बढ़ सकती है। वहीं वज्रपात की आशंका के चलते विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
अगर राज्य में कल के मौसम की बात करें तो कल बिहार के ज्यादातर इलाको में मौसम सुहावना बना रहा। इस दौरान बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। बौंसी में 60.4 मिमी, पूर्णिया में 48.2 मिमी, गया में 33.6 मिमी, मधेपुरा में 31.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं कल वैशाली में सर्वाधित तापमान 35.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही राजधानी पटना में 32.8 डिग्री और गया का तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया।
Published on:
30 Sept 2021 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
