
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित 8 राज्यों की 100 सीटों पर मैराथन मंथन हुआ, लेकिन बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में अभी गठबंधन की तस्वीर पूरी तरफ साफ नहीं होने के कारण इन राज्यों के टिकट में देरी हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सोमवार को केंद्रीय मुख्यालय पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना की सीटों पर चर्चा हुई।
राज्यवार चर्चा
सूत्रों के मुताबिक गुजरात की शेष सभी 11 सीटों पर चर्चा हुई, जिसमें 7 सीटों पर सहमति बन पाई। मध्यप्रदेश की बची सभी 5 सीटों पर चर्चा पूरी की गई जिसमें से 4 सीट पर सहमति बन पाई। महाराष्ट्र की 25, तेलंगाना की 8 और कर्नाटक की सभी 28 सीटों मंथन हुआ। हालांकि कर्नाटक में तीन सीटें जेडीएस को मिलने की बात सामने आ रही।
Updated on:
12 Mar 2024 07:35 am
Published on:
12 Mar 2024 07:34 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
