
देश की राजधानी दिल्ली के स्कूल और कॉलेजों में लगातार बम होने की सूचना आ रही हैं। ताजा मामला राजधानी के राम लाल आनंद कॉलेज का है, यहां गुरुवार को बम होने की सूचना मिली है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और छानबीन कर रही है। बम की सूचना होने के बाद कॉलेज को तत्काल खाली कर दिया गया है।
फोन पर दी गई बम से उड़ाने की धमकी
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के राम लाल आनंद कॉलेज को 7 मार्च को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन आया। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी। डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना के मुताबिक, धमकी भरा कॉल सुबह करीब 9:34 बजे आया था। उन्होंने आगे बताया कि एम्बुलेंस, बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और बम निरोधक टीमों (बीडीटी) के साथ पुलिस कॉलेज पहुंची और छात्रों को निकाला गया।
अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं हुआ बरामद
सामाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फिलहाल तलाशी और जांच की जा रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
Updated on:
07 Mar 2024 01:11 pm
Published on:
07 Mar 2024 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
