30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंगलुरु के बाद दिल्ली के राम लाल आनंद कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, छानबीन में जुटी पुलिस

bomb threat in delhi university ram lal anand college: गुरुवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस एंबुलेंस, बम निरोधक दस्ता के साथ कॉलेज पहुंच छानबीन कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
bomb threat in delhi university ram lal anand college

देश की राजधानी दिल्ली के स्कूल और कॉलेजों में लगातार बम होने की सूचना आ रही हैं। ताजा मामला राजधानी के राम लाल आनंद कॉलेज का है, यहां गुरुवार को बम होने की सूचना मिली है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और छानबीन कर रही है। बम की सूचना होने के बाद कॉलेज को तत्काल खाली कर दिया गया है।

फोन पर दी गई बम से उड़ाने की धमकी

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के राम लाल आनंद कॉलेज को 7 मार्च को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन आया। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी। डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना के मुताबिक, धमकी भरा कॉल सुबह करीब 9:34 बजे आया था। उन्होंने आगे बताया कि एम्बुलेंस, बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और बम निरोधक टीमों (बीडीटी) के साथ पुलिस कॉलेज पहुंची और छात्रों को निकाला गया।

अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं हुआ बरामद

सामाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फिलहाल तलाशी और जांच की जा रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।