28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amazon इंडिया पर भगवान कृष्ण की अश्लील पेंटिंग को लेकर बवाल,भड़का हिंदू संगठन

Boycott Amazon India Trend: एक बार फिर से Amazon India के बहिष्कार की मांग उठी है। इसपर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। हिन्दू संगठन ने सार्वजनिक माफी की मांग की है।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Aug 20, 2022

‘Boycott Amazon’ trends on top over obscene Radha-Krishna painting,  Hindu Organizations express outrage

‘Boycott Amazon’ trends on top over obscene Radha-Krishna painting, Hindu Organizations express outrage

Amazon इंडिया हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर एक बार फिर से विवादों में है। सोशल मीडिया पर यूजर्स राधा और कृष्ण की एक अश्लील पेंटिंग को लेकर इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर निशाना साध रहे हैं और इसे बॉयकोट की मांग कर रहे हैं। केवल Amazon ही नहीं बल्कि Exotic India ने भी यही आपत्तिजनक कंटेन्ट अपने वेबसाइट पर सेल में लगाया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर #Boycott_Amazon और
#Boycott_ExoticIndia ट्रेंड होने लगा। हिन्दू संगठन भी इसपर भड़का हुआ है और इसके खिलाफ मामला तक दर्ज करवा दिया है। भले ही Amazon इंडिया और Exotic India ने विवादित पेंटिंग को हटा दिया हो फिर भी हिन्दू संगठन उससे सार्वजनिक माफी की मांग कर रहा है।

दरअसल, हिंदू जनजागृति समिति ने शुक्रवार को दावा किया कि ई-कॉमर्स वेबसाइट राधा-कृष्ण की 'अश्लील' पेंटिंग बेच रही थी। संगठन ने कहा कि बेंगलुरू के सुब्रमण्य नगर पुलिस स्टेशन को एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें वेबसाइट के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की गई है।


हिंदू संगठन ने बाद में दावा किया कि इस पेंटिंग पर विवाद बढ़ा तो Amazon ने चुपचाप उसे अपनी लिस्ट से हटा दिया। हिन्दू संगठन ने ट्वीट कर लिखा, "हिंदुओं की एकता की जीत! Amazon इंडिया और Exotic India ने श्रीकृष्ण और राधा की आपत्तिजनक पेंटिंग को चुपके से हटा दिया है। लेकिन ये पर्याप्त नहीं है। दोनों को बिना शर्त माफी माँगनी चाहिए और ये प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि वो भविष्य में इस तरह से हिंदुओं की भावनाओं को आहत नहीं करेंगे।"


इसके साथ ही इस संगठन ने Amazon इंडिया और Exotic India को पूरी तरह से बॉयकॉट करने की मांग की। देखते ही देखते #Boycott_Amazon और #Boycott_ExoticIndia सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा। एक यूजर ने लिखा, "मैं Amazon apps को बॉयकोट कर रहा हूँ और सभी हिंदुओं से भी यही करने का अनुरोध करता हूँ।" ऐसे ही और भी ट्वीट सोशल मीडिया पर देखने को मिले।


ये कोई पहली बार नहीं है जब Amazon इंडिया हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर चर्चा में हैं। वर्ष 2019 में भी Amazon इंडिया विवादों में आया था। तब इसकि वेबसाइट पर भगवान शिव के फोटो वाला टॉयलेट सीट सेल कर रहा था। इसे देख लोगों में गुस्सा भड़क गया था और इसे भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़े- बायकॉट ट्रेंड पर फूटा अर्जुन कपूर का गुस्सा, कहा- 'लोगों को सबक सिखाना जरूरी है, अब ज्यादा...'