20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bravery medals : विश्नोई व शिशुपाल समेत आधा दर्जन से अधिक सीमा प्रहरियों की वीरता पदक

- बीएसएफ महानिदेशक ने किया अलंकृत

less than 1 minute read
Google source verification
Bravery medals : विश्नोई व शिशुपाल समेत आधा दर्जन से अधिक सीमा प्रहरियों की वीरता पदक

Bravery medals : विश्नोई व शिशुपाल समेत आधा दर्जन से अधिक सीमा प्रहरियों की वीरता पदक

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत कांगो में तैनाती के दौरान गत 25 जुलाई को प्राणोत्सर्ग करने वाले सीमा सुरक्षा बल के हैड कांस्टेबल सांवलाराम विश्नोई व शिशुपाल सिंह के आश्रितों समेत सीमा सुरक्षा बल के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों व जवानों को वीरता पदक प्रदान किए गए।

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नीतिन अग्रवाल ने प्रगति विहार स्थित अक्षय ऊर्जा भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में एक कीर्ति चक्र, दो प्रतिष्ठित यूएन डेग हमारक्सजोल्ड मेडल तथा आठ सीमा प्रहरियों को असाधारण असूचना कुशलता पदक प्रदान किए। संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्ठित डेग हमारक्सजोल्ड मेडल राजस्थान के मूल निवासी विश्नोई व शिशुपाल सिंह को प्रदान किया गया। दोनों ने कांगों के बेनी शहर में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत तैनाती के दौरान प्राणों का बलिदान दिया था। दोनों शहीद सीमा प्रहरियों की पत्नियों को मेडल प्रदान किए गए तो सभागार में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई।

अग्रवाल ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास एक ऑपरेशन में एक दिसम्बर 2020 को प्राणोत्सर्ग करने वाले 59वीं बटालियन के उप निरीक्षक पाओटिनसेट गुईटे को मरणोपरांत कीर्ति चक्र प्रदान किया। गुईटे की पत्नी होइनिलिंग गुईटे ने पदक प्राप्त किया। इसी तरह उप समादेष्टा अभय शाह, जितेंद्र कुमार नागल, लक्ष्मणसिंह व सुभंजन महापात्रा तथा सहायक समादेष्टा संजीव शर्मा, इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार सिंह व कांस्टेबल पवन कुमार मरकाम को असाधारण असूचना कुशलता पदक से अलंकृत किया।