
Land for job money laundering case: Rouse Avenue Court in Delhi grants bail to RJD leaders Lalu Prasad Yadav,
Land For Job Money Laundering Case: राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) समेत सभी 9 आरोपितों को जमानत दे दी है। इस मामले में आज यानी सोमवार, 07 अक्टूबर को सुनवाई हुई। सभी आरोपितों को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। कोर्ट ने सभी आरोपितों को पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए भी कहा है। लैंड फॉर जॉब मामले में आज पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Paratap Yadav) राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे।
ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेकर कोर्ट की ओर से पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। हालांकि ईडी ने चार्जशीट में तेज प्रताप यादव को आरोपित नहीं बनाया था, लेकिन कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को समन जारी करते हुए कहा था तेज प्रताप यादव भी लालू यादव परिवार के सदस्य हैं और मनी लांड्रिंग में इनकी भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
Updated on:
07 Oct 2024 03:39 pm
Published on:
07 Oct 2024 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
