Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी ही बहन से शादी करना चाहता था भाई, इनकार करने पर दिनदहाड़े चाकू मारकर की हत्या

Bihar Crime: बिहार में फुफेरे भाई ने जबरन शादी से इनकार करने पर बीच सड़क पर चाकू गोदकर 19 साल की बहन की हत्या कर दी। गांव में फांसी की मांग की जा रही है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Devika Chatraj

Oct 09, 2025

Bihar Crime

बहन की हत्या (File Photo)

बिहार के शेखपुरा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। फुफेरे भाई के साथ जबरन शादी करने से इनकार करने पर एक युवती को उसके फुफेरे भाई ने बीच सड़क चाकू से गोद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की पूरी जानकारी

घटना शेखोपुरसराय बाजार के एक गांव में बुधवार दोपहर (8 अक्टूबर) को हुई। मृतका की पहचान 17 वर्षीय गौशी परवीन के रूप में हुई है, जो मोहम्मद इकबाल की पुत्री थी। मृतका की बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि दोपहर में गौशी अपने छोटे भाई को लेकर गली में निकली थी। इसी दौरान आरोपी फुफेरा भाई ने उसे रोक लिया और जबरन शादी करने का दबाव बनाया। जब गौशी ने इनकार किया और भागने लगी, तो आरोपी ने उसे खदेड़ा, पकड़ा और चाकू निकालकर उसके सीने में तीन बार वार कर दिया।

दिनदहाड़े बाजार में किया हमला

चश्मदीदों के मुताबिक, यह हमला दिनदहाड़े बाजार के बीच सड़क पर हुआ, जहां कई लोग मौजूद थे। गौशी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतका का शव सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से गौशी पर शादी का दबाव डाल रहा था। यह एकतरफा मोहब्बत का मामला था, जिसका गौशी ने हमेशा विरोध किया। आरोपी के खिलाफ पहले भी परिवार से शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी राकेश कुमार ने बताया, "आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

ग्रामीणों में फांसी की मांग

घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। गांव वाले फांसी की मांग कर रहे हैं। यह घटना बिहार में महिलाओं पर हो रहे अपराधों की बढ़ती प्रवृत्ति को उजागर करती है। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।