
बैग से 453 फैंसी डील की बोतल बरामद हुई।
अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: उत्तर 24 परगना से सटी बांग्लादेश सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी को सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मुस्तैदी से नाकाम कर दिया गया। तस्कर फैंसीडील (phensedyl) से भरी 603 बोतलों को भारत की सीमा से बांग्लादेश में पहुंचने की साजिश कर रहे थे। जप्त की गई फैंसी डील की बोतलों की अनुमानित कीमत 118496 रुपए बताई जा रही है।
बीती रात बीएसएफ के जवानों को बांग्लादेश भारत बांग्लादेश सीमा के पोस्ट अंग्रेल के नजदीक कुछ संदिग्ध गतिविधियां का शक हुआ। जवानों ने दूर से देखा कि कुछ लोग अपने दोनों हाथों में बैग लेकर बांग्लादेश सीमा की ओर बढ़ रहे हैं। जिस पर बीएसएफ के जवानों ने इन लोगों को चेतावनी दी।
बीएसएफ के जवानों की चेतावनी सुनकर यह तस्कर बैग छोड़कर भाग गए पकड़े गए। बैग से 453 फैंसी डील की बोतल बरामद हुई जबकि कलपोटा चेक पोस्ट से गश्त के दौरान बीएसएफ ने 150 फैंसी डील की बोतल जप्त की।
Updated on:
24 Aug 2023 08:56 pm
Published on:
24 Aug 2023 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
