राष्ट्रीय

बीएसएफ ने पंजाब में मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

जम्मू कश्मीर में एक तरफ जहां भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है तो वहीं सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी ड्रग आतंक के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।

less than 1 minute read

जम्मू कश्मीर में एक तरफ जहां भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है तो वहीं सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी ड्रग आतंक के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। फिर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के तरनतारन जिले के टीजे सिंह गांव के पास 2.5 किलो मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की है।

पाकिस्तानियों ने क्वाडकॉप्टर ड्रोन के माध्यम यह मादक पदार्थ भेजा था। इसे बीएसएफ ने देखते ही मार गिराया। इसके बाद पंजाब पुलिस के साथ तलाशी अभियान में क्वाडकॉप्टर ड्रोन और 2.5 किलोग्राम हेरोइन तरनतारन के राजोके गांव के धान के खेत में बरामद किया गया। इसके कब्जे में ले लिया गया है। यह गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब बसा हुआ है।

पाकिस्तान भले ही भूखों मर रहा हो लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर में एक तरफ आतंक फैला रहा है तो वहीं पंजाब में नस्ल खराब करने के लिए ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है। इसी तरह से बीएसएफ ने एक सिंतबर को भी ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी थी। मेंहदीपुर गांव में तीन पैकेट बरामद किए गए थे। इसमें 2.7 किलोग्राम हिरोईन थी।

Published on:
17 Sept 2023 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर