
BSF Shot Pakistani Drone : सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार को फिर एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया। सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान दौरान पंजाब के तरनतारन के महदीपुर गांव से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। अब इस ड्रोन की जांच की जा रही है कि यह किस तरह प्रयोग किया जा रहा था।
बीएसएफ प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सोमवार सुबह एक पाकिस्तानी ड्रोन के बारे में विशेष जानकारी मिली। इसके बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा गांव महदीपुर के बाहरी इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि खोज अभियान के दौरान पूर्वाह्न करीब 11:40 बजे ग्राम मेहदीपुर से सटे खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया।
सीमा सुरक्षा बल ने इस सप्ताह नौ पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं। इसमें 13 नवंबर को दो, 15 नवंबर को तीन, 17 नवंबर को दो, 18 नवंबर को एक और 20 नंवबर को एक ड्रोन शामिल है। 20 नवंबर को तरनतारन में मार गिराया गया ड्रोन क्वाडकॉप्टर है। इसके प्रयोग को लेकर अब जांच की जा रही है।
Published on:
20 Nov 2023 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
