
अनुराग मिश्रा! नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल के इंटेलिजेंस इकाई द्वारा दी गई सटीक जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की तरफ़ से तस्करी कर लाए जा रहे अवैध असलहे और मादक पदार्थों ज़ब्त कर लिया गया है।
पंजाब के गुरदासपुर ज़िले से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। सीमा सुरक्षा बल की गश्ती यूनिट को पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के गांवों में पाकिस्तान की तरफ़ से अवैध असलहे और मादक पदार्थों की बड़ी खेप भेजे जाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद बीएसएफ़ और पंजाब पुलिस की एसटीएफ़ ने संदिग्ध आतंकियों के घरों पर रेड की योजना बनायी इसके लिए सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ियों को बुलाया गया। छापे की कार्रवाई गुरदासपुर और अमृतसर ज़िलों में की जानी थी। सुबह छह बजे सीमा सुरक्षा बल एसटीएफ़ ने ध संदिग्धों के घरों पर छापा मारा। छापे के दौरान 2 किलो हेरोइन, 2 पिस्तौल एक मैगज़ीन और कई कारतूस बरामद किए।
गुरदासपुर, अमृतसर के रसूलपुर, अगवान के ग्रामीण इलाकों को सीमा सुरक्षा बल ने घेरा हुआ है। यहाँ स्थानीय लोगों की मदद से मादक पदार्थों की दूसरी बड़ी खेप को भी पकड़ने की तैयारी है।
Published on:
29 Jul 2024 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
