27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSNL ने दिया बड़ा तोहफा, यहां के यूजर्स को फ्री मिलेंगे असीमित कॉल और डेटा

BSNL: BSNL के प्रधान महाप्रबंधक साजू जॉर्ज ने बताया कि 4जी स्पेक्ट्रम के साथ ही 700 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी की तरंगें भी उपलब्ध कराई गई हैं। BSNL ने स्वास्थ्य विभाग के लिए समर्पित टोल-फ्री नंबर, जिला प्रशासन मुख्यालयों और राहत समन्वयकों के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल सेवाएं शुरू की हैं।

2 min read
Google source verification

BSNL: केरल के वायनाड जिले में BSNL ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र वायनाड जिले और नीलांबुर तालुक के सभी ग्राहकों को तीन दिनों के लिए मुफ्त असीमित कॉल और डेटा उपयोग की सुविधा प्रदान की है। BSNL की जारी विज्ञप्ति में शनिवार को बताया गया कि उपयोगकर्ताओं को प्रतिदिन 100 निःशुल्क एसएमएस भी मिलेंगे।

BSNL हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल सेवाएं शुरू

BSNL चूरलमाला और मुंदक्कई गांवों के सभी प्रभावित लोगों को निःशुल्क मोबाइल कनेक्शन भी दे रहा है। चूरलमाला में एकमात्र मोबाइल टावर बीएसएनएल का है। हाल ही में, चूरलमाला और मेप्पाडी मोबाइल टावरों को 4जी में परिवर्तित कर दिया गया है। BSNL के प्रधान महाप्रबंधक साजू जॉर्ज ने बताया कि 4जी स्पेक्ट्रम के साथ ही 700 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी की तरंगें भी उपलब्ध कराई गई हैं। BSNL ने स्वास्थ्य विभाग के लिए समर्पित टोल-फ्री नंबर, जिला प्रशासन मुख्यालयों और राहत समन्वयकों के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल सेवाएं शुरू की हैं।

अमरनाथ यात्रियों के लिए भी खोले गए थे सिम वितरण केंद्र

अमरनाथ यात्रा में भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी देने के लिए सरकार ने दूरसंचार बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार की घोषणा की थी। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने कहा था कि Airtel, BSNL और JIO सहित प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के सहयोग से यात्रा मार्गों पर निरंतर कवरेज प्रदान करने के लिए बुनियादी ढांचे पर काम किया गया है।

दूरसंचार विभाग ने बताया, ''कवरेज सुनिश्चित करने के लिए कुल 82 साइटें (एयरटेल, आरजेआईएल और बीएसएनएल) सक्रिय होंगी। यात्रा मार्गों पर कुल 31 नई साइटें स्थापित की गई हैं, जिससे 2023 की कुल संख्या 51 से बढ़कर 2024 में 82 हो गई है। इस वृद्धि का उद्देश्य तीर्थयात्रियों और आम जनता को मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करना है।'' विभाग के अनुसार लखनपुर से काजीगुंड और काजीगुंड से पहलगाम और बालटाल तक के मार्गों पर तीर्थयात्रियों और आम जनता के लिए कई स्थानों पर 2जी, 3जी, 4जी सहित 5जी तकनीक की सुविधा दी गई है।